होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /शिक्षकों के फिनलैंड टूर पर फिर गरमाई दिल्ली की सियासत, सिसोदिया ने LG को लिखी चिठ्ठी

शिक्षकों के फिनलैंड टूर पर फिर गरमाई दिल्ली की सियासत, सिसोदिया ने LG को लिखी चिठ्ठी

दिल्ली सरकार ने एलजी पर शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने से रोकने का आरोप लगाया है. (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार ने एलजी पर शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने से रोकने का आरोप लगाया है. (फाइल फोटो)

Delhi Politics: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी को लिखे पत्र में कहा है कि "आपने असंवैधानिक रूप से दो बार श ...अधिक पढ़ें

दिल्ली. दिल्ली सरकार शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग पर भेजे जाने के मुद्दे पर एक बार फिर से एलजी के आमने-सामने है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने के प्रस्ताव को तत्काल अनुमति देने की मांग की है, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी LG विनय सक्सेना से अनुरोध करते हुए कहा है कि टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जाए.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं माननीय एलजी से आग्रह करता हूं कि हमारे शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जाए. माननीय एलजी ने खुद कहा था कि वह इसके खिलाफ नहीं हैं.’’ इस बाबत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्र में कहा है कि “उपराज्यपाल के टेबल पर 10 दिनों से शिक्षकों की फिनलैंड ट्रेनिंग की फाइल पड़ी है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. अक्तूबर 2022 से टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजे जाने की फाइल एलजी के दफ्तर के चक्कर काट रही है और एलजी से अनुमति नहीं मिलने के कारण मार्च 2023 में प्रस्तावित 30 शिक्षकों की ट्रेनिंग रद होने की कगार पर है.

मेरा अनुरोध है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और टीचर्स को फिनलैंड ट्रेनिंग पर भेजे जाने की तुरंत अनुमति दी जाए. 20 जनवरी से फाइल टेबल पर है. आपने न तो इस प्रस्ताव को अपनी सहमति दी है और न ही इस पर असहमति जताते हुए निर्णय लेने के लिए माननीय राष्ट्रपति जी के पास भेजने की प्रक्रिया शुरू की है।”

डिप्टी सीएम ने पत्र में आगे लिखा है कि “अक्तूबर 2022 से शिक्षकों को फ़िनलैंड भेजे जाने से संबंधित फाइल आपके दफ्तर के चक्कर काट रही है. इस दौरान दो बार स्पष्टीकरण मांगने के बहाने आपने फाइल वापस भेज दी. इस बारे में बात करने के लिए जब मुख्यमंत्री जी अपने मंत्रियों और कुछ विधायकों के साथ आपसे मिलने पहुंचे तो आपने मिलने से मना कर दिया. उस दिन आपकी तरफ से मीडिया में कहा गया कि आपने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने से मना नहीं किया है. मैंने आपके पास फाइल दोबारा भेज इस बार मुझे उम्मीद थी कि आप 24 घंटे में इस पर अपनी सहमति दे देंगे, लेकिन फाइल भेजी हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं और अभी तक आपकी सहमति नहीं आई”

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि “आपने असंवैधानिक रूप से दो बार शिक्षकों को फ़िनलैंड भेजे जाने के प्रस्ताव को रोका और दिसंबर में टीचर्स को नहीं भेजा जा सका. इसके कारण दिसम्बर 2022 में 30 टीचर्स के दल को ट्रेनिंग के लिए नहीं भेजा जा सका और अब एक बार फिर मार्च 2023 में 30 शिक्षकों की ट्रेनिंग भी रद्द होने की कगार पर है”

Tags: Arvind kejriwal, Delhi LG, Delhi news, Manish sisodia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें