Delhi Traffic Alert: गाजियाबाद और नोएडा से जा रहे हैं दिल्ली तो पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जानकारी दी गई है कि मुकरबा और GTK रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ऐसे में बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 पर जाने से बचें.
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 5:41 PM IST
नई दिल्ली. देश की राजधानी में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते नोएडा और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली आने वाले लोगों के लिए गाजीपुर (Gazipur) और चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की तरफ से कहा गया है कि आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा, भोपड़ा और लोनी बॉर्डर की तरफ से दिल्ली आने वाले लोग अपना रूट बदल लें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सिंघू, औचंडी और मंगेश बॉर्डर भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं लामपुर, सफियाबाद, सबोली, पियाउ मनियारी, सिंघू स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खोली गईं हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस का निर्देश है कि किसी भी प्रकार की मुश्किल से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करें. वहीं जानकारी दी गई है कि मुकरबा और GTK रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ऐसे में बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 पर जाने से बचें.
इससे पहले रविवार को जारी की गयी एडवाइजरी में बताया गया था कि सिंघू, औचंडी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश सीमाएं बंद कर दी गई हैं. ऐसे में लामपुर सफ़ियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करें. वहीं मुकरबा और जीटीके सड़क से रूट को डाइवर्ट किया गया है. इसके साथ ही कहा गया कि बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH-44 पर जाने से भी बचें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सिंघू, औचंडी और मंगेश बॉर्डर भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं लामपुर, सफियाबाद, सबोली, पियाउ मनियारी, सिंघू स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खोली गईं हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस का निर्देश है कि किसी भी प्रकार की मुश्किल से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करें. वहीं जानकारी दी गई है कि मुकरबा और GTK रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ऐसे में बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 पर जाने से बचें.
The chilla &Gazipur borders are closed for traffic coming from Noida & Gaziabad to Delhi because of farmer protests. Please take alternate route for coming to Delhi via Anad Vihar, DND, Apsara, bhopra & Loni borders. @CPDelhi @SplCPTrafficDel @DelhiPolice @dtptraffic
— Addl. CP Traffic, Outer Range, Delhi (@dcptrafficouter) January 18, 2021
इससे पहले रविवार को जारी की गयी एडवाइजरी में बताया गया था कि सिंघू, औचंडी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश सीमाएं बंद कर दी गई हैं. ऐसे में लामपुर सफ़ियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करें. वहीं मुकरबा और जीटीके सड़क से रूट को डाइवर्ट किया गया है. इसके साथ ही कहा गया कि बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH-44 पर जाने से भी बचें.