नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के एम्स (AIIMS) से होकर धौला कुआं (Dhaula Kuan) जाने वाले रूट पर लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लगा हुआ है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के मुताबिक, भीकाजी कामा प्लेस के सामने एक ट्रक खराब होने के कारण इस रूट पर ट्रैफिक जाम की परेशानी खड़ी हुई है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचने के लिए इस रास्ते पर न आने की अपील की है.
बता दें कि भीकाजी कामा प्लेस के सामने ट्रक खराब होने के कारण एम्स से धौला कुआं वाले रूट पर लंबा जाम तो आज लगा है, लेकिन इस रूट पर पिछले कई दिनों से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस की अनुमति के बाद पीडब्ल्यूडी ने कुछ दिन पहले ही रिंग रोड पर एम्स ट्रॉमा सेंटर के सामने बने फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया है. इसके लिए फ्लाईओवर के ऊपर भीकाजी कामा प्लेस से एम्स की तरफ जाने वाले कैरिज वे की एक लेन को ब्लॉक किया गया है, जिसकी वजह से आसपास के पूरे इलाके में ट्रैफिक कंजेशन बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: मीटिंग में DU की दलित प्रोफेसर को सहयोगी ने जड़ा थप्पड़, FIR दर्ज
इन छह रूट पर हो रहा काम
बहरहाल, बारिश की वजह से दिल्ली की कई सड़कों पर गड्ढे होने के कारण वाहनों की एवरेज गति 40-50 किमी प्रतिघंटा से घटकर 20-25 किमी हो गई है. वहीं, इस समय दिल्ली की राजधानी दिल्ली की 6 प्रमुख सड़कों पर निर्माण कार्य हो रहे हैं. इस कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी कर इन रूट्स से बचने की सलाह दी है.
-रेड क्रॉस रोड (बंद)- गहरे सीवर निर्माण कार्य के चलते इस रास्ते को बंद किया गया है.
-आश्रम चौक (दक्षिणी दिल्ली)- यहां निर्माण कार्य जारी है और इस कारण इस रास्ते पर वेटिंग पीरियड 15 मिनट तक का है.
-बाहरी रिंग रोड (उत्तरी दिल्ली)- इस रास्ते पर मैटकऑप मार्ग से मजनूं का टीला के बीच बिजली की केबल डालने का काम चल रहा है. इस कारण दोनों तरफ सड़क के बैरिकेंडिंग कर दी गई है. इस कारण जाम लगने लगा है.
-राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (पूर्वी दिल्ली)- मरम्मत कार्य चलने के कारण रास्ते पर ट्रैफिक बाधित हो रहा है.
– रिंग रोड- निर्माण कार्य चलने के कारण पीक आवर्स में जाम लग रहा है.
-भैरो मार्ग- भैरो मार्क पर टनल का काम चल रहा है. इस कारण इस रास्ते पर ट्रैफिक जाम की समस्या है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AIIMS-New Delhi, Delhi Traffic Advisory, Traffic Police, Traffic rules
देवरिया डीएम का मूकबधिर बच्चों के लिए किया गया ये काम चर्चा में, आजादी के दिन खास तोहफा पाकर चहक उठे बच्चे
'INDIA' नाम चेंज कर दीजिए प्रधानमंत्री जी'... चर्चा में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का इंस्टा पोस्ट
राम चरण ने फ्रीडम फाइटर्स को किया नमन तो विजय देवरकोंडा ने फहराया तिरंगा, साउथ स्टार्स ने ऐसे मनाया 15 अगस्त