होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Truck Accident: दिल्ली में बीच सड़क पर डंपर पलटा, दपंति, बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

Delhi Truck Accident: दिल्ली में बीच सड़क पर डंपर पलटा, दपंति, बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

दिल्ली में एक ट्रक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ( सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली में एक ट्रक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ( सांकेतिक तस्वीर)

Delhi Truck Accident: घटना में ऐसा लग रहा है कि ट्रक का ड्राइवर भी घायल हुआ है, लेकिन मौके पर वह नहीं मिला. सभी की बॉडी ...अधिक पढ़ें

नवीन निश्चल
दिल्ली. सेन्ट्रल दिल्ली के जखीरा के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें कई मजदूरों को कुचल दिया गया, जिसमें से चार की मौत बताई जा रही है. यह हादसा आनंद पर्वत थाना इलाके मैं हुई है. मृतकों में पति पत्नी और पिता-पुत्र शामिल हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पहचान रमेश, सोनम, कल्लू और 4 साल के बच्चे अनुज के रूप में हुई है, जबकि 5 वां सख्स घायल हुआ है, उसकी पहचान मोतीलाल के रूप में हुई है. उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. रमेश और सोनम पति-पत्नी थे. कल्लू और अनुज पिता पुत्र थे.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 1:27 पर पीसीआर कॉल मिली थी. आनंद पर्वत के गली नंबर 10 में ट्रक पलट गया है, जिसमें चार पांच लोग फंसे हुए हैं.

जब पुलिस टीम मौके पहुंची तो देखा कि रोहतक रोड पर एमसीडी का ट्रक पलटा हुआ है. क्रेन की मदद से उसे हटाया गया. जो लोग उसके अंदर फंसे हुए थे, उनको निकाला गया. लेकिन 3 की मौके पर ही मौत हो गई. गम्भीर रूप से घायल टिल्लू को जीवन माला हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

जब आगे की छानबीन की गई तो पता चला कि गली नंबर 10 की तरफ से एमसीडी का ट्रक आ रहा था। बैलेंस बिगड़ने से वह मेन रोड पर पलट गया. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले 30 साल के रमेश, उनकी पत्नी सोनम, टिल्लू और उसके 4 साल के बेटे अनुज के रूप में हुई है. यह सभी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले हैं. इस घटना में ऐसा लग रहा है कि ट्रक का ड्राइवर भी घायल हुआ है, लेकिन मौके पर वह नहीं मिला. सभी की बॉडी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया गया है. मोती नाम के मजदूर के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Tags: Big accident, Delhi police, MP News big news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें