टीवी पत्रकार रहे रोहित सरदाना का अंतिम संस्कार कुरुक्षेत्र में होगा. यह जानकारी 'आजतक' पर दी गई है. रोहित सरदाना इसी चैनल पर बतौर टीवी पत्रकार काम करते थे. इस बात की जानकारी खुद रोहित सरदाना ने ही सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
आज दोपहर जब सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना के निधन की खबर आई, तो लोग चौंक गए. उनके चहते दर्शकों के बीच मायूसी छा गई. शुरू में तो किसी को इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ. दिल्ली की कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने तो इस खबर को बकवास बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल से रोहित सरदाना को टैग कर इस खबर का खंडन करने को कहा. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने सरदाना की मौत की पुष्टि करते हुए शोक जताया. देशभर के नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रोहित सरदाना के निधन पर दुख प्रकट किया है. सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने सरदाना को श्रद्धांजलि दी है.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं. वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे. उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति!'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 17:00 IST