नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ ना केवल राजनीति में पहले से जुड़े रहे लोग शामिल हो रहे हैं. बल्कि अब युवा छात्रों का भी आप पार्टी के प्रति झुकाव तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम कर राजनीति में प्रवेश किया है. आम आदमी पार्टी में जुड़ने के कारण छात्रों का केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों से बेहद प्रभावित होना बताया गया है.
आम आदमी पार्टी से आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान ने पूर्व पीजीडीएवी प्रेसिडेंट योगेश वर्मा, पीजीडीएवी केंद्रीय पार्षद लोकेश एवं सर्वांग अवाना, देशबन्धू केंद्रीय पार्षद सौरभ कुमार, देशबन्धू वाइस प्रेसिडेंट शबाना हुसैन, भास्कराचार्य केंद्रीय पार्षद सलमान खान, सीएलसी सह-सचिव विष्णू अरोड़ा, सीएलसी सोसायटी प्रेसिडेंट मयंक चौहान और अम्बेडकर कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट शिवम गोस्वामी समेत सैंकड़ों युवाओं को टोपी और पटका पहनाकर ‘आप’ यूथ विंग में शामिल किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी से हरियाणा प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, कर्नाटक से ‘आप’ कार्यकर्ता रोमी भाटी और आकाश वर्मा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: अरविंद केजरीवाल के कांगड़ा दौरे से पहले कई नेता AAP में शामिल
आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान ने कहा कि केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से सैकड़ों युवा आम आदमी पार्टी के यूथ विंग में शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, AAP, AAP Politics, Delhi news, Delhi University, Political news