बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के दो दिन के उत्तराखंड दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी का यह दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है
नई दिल्ली. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) दिल्ली दौरे पर हैं. यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष, अपने राजनीतिक गुरु और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे से पहले सीएम धामी का यह दिल्ली दौरा (Delhi Tour) अहम माना जा रहा है.
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे को लेकर चर्चा हुई जिससे इस मार्ग पर रेलवे लाइन बिछ सके. इसके अलावा कुमाऊं मंडल में एम्स खोलने को लेकर भी उनसे बात हुई है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से सीमांत क्षेत्रों के मुद्दे को लेकर भी बात की. उन्होंने अमित शाह से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध किया और बताया कि इसके लिए देहरादून में जमीन देने की बात हुई है. इसके अलावा, सीएम धामी ने बताया कि उनकी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लखवाड़ बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना में केंद्रीय सहायता व किसाऊ परियोजना को लेकर बात हुई है.
मुख्यमंत्री ने देवस्थानम बोर्ड पर बात करते हुए कहा कि विभिन्न दलों के पंडितों और पुरोहितों से बात की जा चुकी है, सबकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए फिलहाल बोर्ड को स्थगित किया गया है. इस पूरे मामले पर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है जो सबसे बात कर के आगे फैसला लेगी. अगर फिर भी किसी को दिक्कत होगी तो समाधान किया जाएगा. बता दें कि बुधवार को तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखकर इसे भंग करने की मांग की है.
इसके अलावा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में संगठन महामंत्री बी.एल संतोष और प्रभारी दुष्यंत गौतम से भी मुलाकात की. इस बैठक में आगामी 20 और 21 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के उत्तराखंड दौरे की तैयारियों और संगठन को लेकर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Dehradun news, Delhi Tour, Pushkar Singh Dhami
90 के दशक में टीवी 'क्वीन' कहलाती थीं ये 5 एक्ट्रेस, छोटे पर्दे पर करती थीं राज, जानें अब क्या करती हैं काम
25 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी फेमस एक्ट्रेस? खरीदा 70 करोड़ का घर, पति-बच्चों संग मुंबई हुईं शिफ्ट
भारत में किसका है सबसे महंगा तलाक, क्या आपको पता है? 380 करोड़ रुपये देने के बाद टूटा था रिश्ता