दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण कई हिस्सों में जलभराव को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि दिल्लीवासियों के लिए बुधवार का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि रिकॉर्ड बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह जबरदस्त ट्रैफिक जाम ने लोगों को परेशान कर दिया.
बहरहाल, भाजपा के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने केजरीवाल पर राष्ट्रीय राजधानी की समस्याओं को नजरअंदाज कर राजनीति और अपनी पार्टी के विस्तार में व्यस्त होने का आरोप लगाया है. भाजपा सांसद ने कहा, ‘यदि सीवर की लाइनों की ठीक से मरम्मत की गयी होती, तो लोगों को सड़कों और उनके पड़ोस में जलभराव का सामना नहीं करना पड़ता. केजरीवाल राजनीतिक शक्ति जमा करने और अपनी छवि चमकाने में अधिक रुचि रखते हैं और जलभराव के लिए वह जिम्मेदार हैं.’
कांग्रेस ने यूं साधा निशाना
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग केवल पीने योग्य पानी चाहते हैं, बाढ़ नहीं. हालांकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भविष्य में जलभराव को रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
Weather Update: Delhi-NCR में आज भी जारी रहेगी भारी बारिश, येलो अलर्ट
बता दें कि बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. इससे पहले राजधानी में 13 सितंबर 2002 को 126.8 मिमी बारिश हुई थी. अब तक इस महीने में सबसे अधिक 172.6 मिमी बारिश 16 सितंबर 1963 को हुई थी. आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हर साल सितंबर में औसतन 125.1 मिमी बारिश होती है.जबकि भारी बारिश की वजह से दिल्ली में आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं, पालम अंडरपास, बदरपुर अंडरपास, देवली-खानपुर और रोहतक रोड समेत कई जगहों पर जलजमाव के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया था. राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई अन्य इलाकों में भी जोरदार बारिश ने लोगों को हलकान कर दिया है.
.
Tags: BJP, Congress, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi Rain, Delhi Rainfall, Manoj Tiwari BJP, Monsoon Update, Weather updates
फिल्म के बनाने के लिए बेचा बंगला-प्लॉट, 180 दिनों तक बनाई मूवी, और फिर 1981 में रच दिया इतिहास
Team India Schedule: भारत को 7 जून से खेलना है WTC फाइनल, 2023 में 9 से अधिक देशों से भिड़ंत, पूरा शेड्यूल
रिमोट से चलने वाले पंखें हैं ट्रेंड में, उठकर स्विच ऑन-ऑफ करने की नहीं रहती झंझट, यहां देखें 5 सस्ते ऑप्शन