होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Weather: ठंड से कांपी दिल्ली! आज इस सीजन का सबसे ठंडा दिन, 2 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

Delhi Weather: ठंड से कांपी दिल्ली! आज इस सीजन का सबसे ठंडा दिन, 2 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

घने कोहरे के कारण सफदरजंग में विजिबिलिटी 200 मीटर और पालम में 50 मीटर दर्ज की गई है. (फोटो न्यूज18)

घने कोहरे के कारण सफदरजंग में विजिबिलिटी 200 मीटर और पालम में 50 मीटर दर्ज की गई है. (फोटो न्यूज18)

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में 8 जनवरी को सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सफदरजंग में आज रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया
दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है
घने कोहरे के कारण दिल्ली में लगभग 20 फ्लाइट देरी से चल रही हैं

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में 8 जनवरी की सुबह से ही घना कोहरा (Delhi Fog) छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है. दिल्ली में घने कोहरे के कारण सफदरजंग में विजिबिलिटी 200 मीटर और पालम में 50 मीटर दर्ज की गई है. घने कोहरे का असर रेल यातायात और फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठंड पड़ने वाली है. हालांकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है. दूसरी ओर दिल्ली की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. शनिवार को वायु गुणवत्ता 374 AQI दर्ज की गई.

फ्लाइट और रेल सेवाओं पर भी असर
दिल्ली में घने कोहरे के कारण लगभग 20 फ्लाइट्स देरी से चल रही है. दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से अबतक किसी फ्लाइट को डाइवर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी है. वहीं रेल सेवाओं पर भी इस कड़ाके की ठंड का काफी असर पड़ा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इस वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. यूपी और बिहार से होकर गुजरने वाली राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से चल रही है. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया है कि घने कोहरे की स्थिति के कारण 36 ट्रेन एक घंटे से लेकर सात घंटे की देरी से चल रही है.

पढ़ें- दिल्ली आबकारी फर्जीवाड़ा: ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में भी डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को नहीं बनाया गया आरोपी 
" isDesktop="true" id="5183807" >
कड़ाके की ठंड को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार फिलहाल इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.

Tags: Delhi Weather Update, Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें