दिल्ली की वायु गुणवत्ता 324 पर बेहद खराब श्रेणी में. (Photo-ANI)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से 2 डिग्री कम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 पर था.
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े 8 बजे 85 फीसदी दर्ज की गई. उसने दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में सुधर नहीं रही हवा की सेहत, AQI अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में
8 दिन पहले नोएडा में वायु गुणवत्ता 328 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही. गुरुग्राम में AQI ‘खराब’ श्रेणी में था, क्योंकि यह 239 को छू गया था. पूसा में दिल्ली के निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता 259 पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की. जबकि हवाई अड्डे के क्षेत्र में सूचकांक ‘बहुत खराब’ क्षेत्र में 304 पर पहुंच गया. मथुरा रोड के लिए यह 256 था. आयानगर में भी AQI 252 पर ‘खराब’ श्रेणी में था. जबकि लोधी रोड पर एक्यूआई 228 दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air pollution, Delhi air pollution