सुरक्षा कारणों से शनिवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के तीन स्टेशन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. Demo pic
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के लगभग 23,500 नए मामले आए हैं. इस बदतर हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में छह दिन के कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. यह कर्फ्यू आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सोमवार की सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लगाया गया है. इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro) ने भी मेट्रो संचालन की टाइमिंग के साथ-साथ कई दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
डीएमआरसी ने कहा है कि सरकार की दिल्ली में कर्फ्यू की घोषणा के मद्देनजर सुबह 8 से 10 बजे और शाम के 8 से 10 बजे तक की अवधि में हर 30 मिनट के अंतराल में मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. डीएमआरसी ने बताया कि दिन के बाकी घंटों में 60 मिनट की आवृत्ति पर मेट्रो उपलब्ध होगी.
जिन्हें कर्फ्यू से छूट मिली, वही कर सकेंगे यात्रा
मेट्रो ने बहुत साफ तौर पर कहा है कि इस दौरान केवल उन्हीं लोगों को मेट्रो सेवाओं का लाभ लेने दिया जाएगी जिन्हें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कर्फ्यू से छूट दी गई है. ऐसे तमाम लोगों को मेट्रो में यात्रा करने के लिए अपनी वैलिड आईडी भी दिखानी होगी.
मेट्रो में खड़े होकर यात्रा की इजाजत नहीं
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपेरेशन ने बताया कि इस अवधि के दौरान एक मेट्रो की कुल क्षमता के केवल 50% लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा, यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को खड़ा होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Arvind Kejriwal, DMRC, Night Curfew in Delhi, Weekend Curfew in Delhi