टिकैत के फसल कुर्बान करने के आह्वान पर बिजनौर में एक किसान ने अपनी पूरी की पूरी फसल जला दी थी. इस पर राकेश टिकैत ने कहा है कि यह तरीका ठीक नहीं है.
टिकैत ने कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं है. इससे नुकसान होता है. हमने अभी केवल यह आव्हान किया है कि किसान आंदोलन के लिए अपनी एक फसल कुर्बान करने को तैयार रहें. इसका मतलब यह नहीं है कि फसल में आग लगा दें, नहीं.
आंदोलन के लिए जरूरत पड़ी तो किसान फसल का मोह छोड़ने को तैयार रहें. हालांकि अभी आंदोलन उस स्थिति में नहीं है. यह आव्हान बहुत ही विपरीत स्थिति के लिए किया गया था. उन्होंने किसानों से अपील की है कि आवेश में आकर अभी ऐसा कोई कदम न उठाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2021, 22:49 IST