भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज और संदिग्ध मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बाज़ार में सैनिटाइज़र (Sanitizer) और मास्क (Mask) की डिमांड बढ़ गई है. बाज़ार, स्कूल और ऑफिस में लोग मास्क पहने हुए नज़र आ रहे हैं. इसे देखते हुए सैनिटाइज़र और मास्क के रेट बढ़ा दिए गए हैं. लेकिन गंगाराम अस्पताल (Ganga ram Hospital) के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एम. वाली का कहना है कि हर किसी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. सिर्फ दो तरह के ही लोग मॉस्क इस्तेमाल करें.
सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एम. वाली का कहना है कि
की जरूरत एक तो उस मरीज को है जो कोरोना वायरस से इंफेक्टेड है. और दूसरा वो इंसान जो कहीं ऐसी जगह पर जा रहा है जहां उसे इस वायरस से इंफेक्टेड होने का खतरा है. बाकी किसी को भी किसी तरह का मास्क इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है.
सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एम. वाली का कहना है कि यह सभी जानते हैं कि हम स्वच्छ सांस अंदर लेते हैं और खराब सांस बाहर की ओर छोड़ते हैं. इसलिए ऐसे लोग जो ज़रा सी अफवाह के बाद चेहरे पर मास्क लगा लेते हैं तो यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि चेहरे पर मास्क लगा होने की वजह से हम खराब सांस को ही दोबारा अंदर लेने लगते हैं.
कोरोना वायरस से बचाव पर बात करते हुए डॉक्टर एम. वाली ने बताया कि वातावरण का तापमान भी कोरोना वायरस से बचाव में बहुत मददगार साबित होगा. अगर हो सके तो अपने घर के तापमान को कम से कम 30 डिग्री के आसपास ही रखें. खासतौर पर लिक्विड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें, जैल वाले सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कतई ना करें. और सबसे खास बात यह कि इम्युनिटी सिस्टम को स्ट्रांग रखें. इसे स्ट्रांग रखने के लिए तनाव ना लें. अच्छा खानपान रखें और पूरी नींद ले. खट्टे फल और आइसक्रीम से दूर ही रहें. सबसे अच्छी दवा यह है कि पीने में गर्म पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. गौरतलब है कि सीनियर फिजिशियन डॉक्टर एम. वाली देश के तीन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, आर. वेंकटरमन और प्रणब मुखर्जी के भी फिजिशियन रह चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 05, 2020, 14:54 IST