सोसाइटी चुनाव में बना है मुद्दा. Demo Pic
गाजियाबाद. शहर के एक चुनाव (election) में आवारा कुत्ता (Stray dogs) मुद्दे बने हुए हैं. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार आवारा कुत्तों को हटाने का वादा कर वोट मांग रहे हैं. पूर्व में हुए इस तरह के चुनाव में भी आवारा कुत्ते मुद्दे बन चुके हैं. हालांकि इसके अलावा अन्य मुद्दों को भी उम्मीदवारों द्वारा उठाया जा रहा है. चुनाव में कुत्ते मुद्दे बनने की वजह से शहर में इस चुनाव की चर्चा है.
मामला आरडल्यूए चुनाव (rwa election) का है. मोहन नगर स्थित सेवियर पार्क सोसायटी में पहली बार हो रहे एओए चुनाव को लेकर सभी उत्साहित हैं. 12 जून को हो रहे चुनाव के लिए उम्मीदवारों आवारा कुत्तों को पकड़वाने का वादा कर वोट मांग रहे हैं.
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय ओझा का कहना है की वर्तमान परिस्थिति में सभी निवासी बदलाव की उम्मीद करते हैं. सोसायटी की मूलभूत समस्या जैसे कि जलभराव, बाहरी दीवालों का रंगरोगन, आवारा कुत्तों की समस्या, बिजली के अधिक चार्ज से निवासी परेशान हैं. सोसायटी में आवारा कुत्तों की भरमार है, इसे नगर निगम और एनजीओ के सहयोग से बाहर निकाला जाएगा. सभी का बधियाकरण कराकर इनकी संख्या बढ़ने से रोका जाएगा.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से दिल्ली जाने का सफर होगा आसान, लालबत्ती पर नहीं रुकना होगा
वहीं, अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार अमित का कहना है कि सोसायटी में बहुत सारे काम कराने है. निवासियों की सुरक्षा उच्च स्तर के साथ ही यहां रह रहे बच्चों एवं महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सोसाइटी में आवारा कुत्तों परेशानी का कारण बने हुए हैं. इसका भी सामधान कराया जाएगा.
रैपिड रेल के ऊपर से जाएगा रोपवे, जानें कितना ऊंचा होगा रोपवे ?
पहले भी आवारा कुत्ते बने हैं मुद्दे
गाजियाबाद की सोसायटियों में एओए के चुनाव में आवारा कुत्ते पहले भी मुद्दा बन चुके हैं. कुत्तों की वजह से अधिकतर सोसायटी के लोग परेशान रहते हैं. शिप्रा सनसिटी चुनाव में भी यह अहम मुद्दा रहा था. इससे पूर्व शिप्रा रिवेयरा और आदित्य मेगा सिटी के साथ ही शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी में इस मुद्दे पर उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज कराई थी.
.
Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार