दिल्ली-एनसीआर. देश में एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं वहीं सीएनजी की कीमतों में एक महीने बाद फिर से इजाफा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमते आज 15 मई रविवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी गैस (CNG Price) का रेट 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 76.17 रुपये प्रति किलो है. इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे.
वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. गुरुग्राम की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस का नया दाम 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिका. नोएडा की बात करें, तो यहां शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर में बिका है. आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बता दें कि बढ़ती महंगाई के बीच क्रूड ऑयल फिर से 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. ऐसे में एक बार फिर से तेल के दाम बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. फिलहाल कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से तेल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. दिल्ली में 105 तो मुंबई में 120 रुपये प्रति लीटर से पेट्रोल बिक रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CNG price, Delhi news