नई दिल्ली. दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही गर्मी में आए दिन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके चलते बसों में भी आग लगने की घटना भी सामने आ रही हैं. छह अप्रैल को जहां दिल्ली के महिपालपुर में डीटीसी (DTC) की एक एसी बस में जबर्दस्त आग लगने की घटना सामने आई है. वहीं, अब दिल्ली सचिवालय रोड पर एक और डीटीसी लो फ्लोर बस में भीषण आग लगने की सूचना मिली है. इस आग में बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है.
ये भी पढ़ें: BREAKING: DTC की AC लो फ्लोर बस में लगी आग, धूं-धूं कर जलकर खाक हुई, कोई हताहत नहीं
सचिवालय रोड पर लगी डीटीसी (DTC) बस में भीषण आग में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गयी. आग लगने की सूचना डीटीसी कंट्रोल रूम को भी दी गई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. लेकिन बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है.
बताते चलें कि इस माह छह अप्रैल को महिपालपुर में भी एसी बस में लगी आग भी इतनी जबर्दस्त थी कि उसमें आग की लपटे देखी गईं और धुंए का गुबार छा गया था. बताया जाता है कि कल बुधवार को लक्ष्मी नगर में भी एक बस में आग लगने की घटना घटित हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Buses, Delhi Fire, Delhi news, Delhi transport department, Fire