File Photo
नई दिल्ली. लॉकडाउन-4 (Lockdown-4) में नियमों के तहत सरकारी बसों को चलाने की अनुमति दे दी गई है. खुद दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रेस कांफ्रेंस में डीटीसी बस (DTC Bus) चलाने की बात कही थी. बस के इंतज़ार में लोग 2-2 घंटे से बस स्टाप पर खड़े हैं, लेकिन बस नहीं आ रही है. ऐसा ही एक मामला सुबह नारायणा बस स्टैंड पर देखने को मिला. जहां दो घंटे से कुछ लोग बस के इंतज़ार में खड़े थे, लेकिन बस नहीं आई. जो आई भी तो वो एम्स (AIIMS)-सफ़दरजंग की स्पेशल हायर बस थी. ऐसा ही हाल कुछ और बस स्टाप पर भी देखने को मिला.
डीटीसी अफसर बोले- 30 से 50 फीसद बसें स्पेशल सर्विस में चल रही हैं
लॉकडाउन में बसें चलाने की अनुमति मिलने के बाद भी डीटीसी की बसें दिल्ली की सड़कों पर दिखाई नहीं दे रही हैं, इस सवाल पर डीटीसी के अफसरों का कहना है कि हमारी 30 से 50 फीसद बसें स्पेशल सर्विस में चल रही हैं. हो सकता है इसी वजह से सड़क पर बसें कम दिखाई दे रही हों. हमने तो स्पेशल सर्विस और सामान्य सेवा दोनों के लिए बसें लगाई हैं. हालांकि डीटीसी के अफसरों ने शुरुआत में ही कहा था कि 50 फीसदी बसें सड़कों पर आ सकती हैं.
बस नहीं मिली तो पैदल ही चल दिए
बसे न चलने की सूरत में लोग पैदल ही सफ़र तय कर रहे हैं. शादीपुर फ्लाई ओवर के पास लोग पूरा फ्लाईओवर पैदल ही पार कर रहे हैं. इस बारे में जब लोगों से बात की तो उनका कहना था कि काम का दिन है ऐसे में बसे नहीं आ रही तो वो पैदल ही काम पर जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AIIMS-New Delhi, Arvind kejriwal, Delhi, Lockdown. Covid 19