नई दिल्ली से 8 किलोमीटर पश्चिम में आज रात करीब 9.30 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. (ANI Tweet)
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके भले हलके थे, लेकिन इस घबराए कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप की जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली से 8 किलोमीटर पश्चिम में आज रात करीब 9.30 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
इससे पहले मेघालय के तुरा में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 3.4 बताई गई थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी अंदर था. वहीं 22 नवंबर को लद्दाख के लेह और कारगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी. भूकंप का सेंटर कारगिल से 191 किमी दूर था.
कुछ दिन पहले भी दिल्ली में आया था भूकंप
कुछ दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र नेपाल के डडेलधुरा में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया था कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र सतह से 9 किलोमीटर की गहराई पर था. यह भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए.
वहीं ईएमएससी ने ट्वीट कर बताया था कि नेपाल के डडेलधुरा से 69 किलोमीटर पूर्व में भूकंप के महसूस किए गए थे. यह स्थान उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दूर है. उत्तराखंड में पिथौरागढ़, मुनस्यारी और गंगोलीहाट सहित कई स्थानों पर भी भूकंप का झटका महसूस किए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake News