नई दिल्ली. भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से देश के छह राज्यों की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव (Bye-Polls) कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से आज बुधवार देर शाम को एक आधिकारिक शेड्यूल जारी कर इन तारीखों की घोषणा की गई है.
लोकसभा और विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव (Bye-Polls) 23 जून, बृहस्पतिवार को होंगे और चुनाव परिणाम 26 जून, रविवार को आएंगे. इसमें दिल्ली विधानसभा की राजिंदर नगर विधानसभा सीट (39) और उत्तर प्रदेश की रामपुरा (07) और आजमगढ़ (69) लोकसभा सीट भी शामिल हैं.
इसके अलावा पंजाब की संगरूर (12) संसदीय सीट भी है जोकि पंजाब के सीएम भगवंत मान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हो गई थी. इसके साथ ही त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटें अगरतला (06), टाउन बोरडोवाली (08), सुरमा एससी (46) और जुबराजनगर (57), आंध्र प्रदेश की आत्मकोर (115) और झारखंड की मंदर (एसटी) (66) विधानसभा सीट भी 23 जून को उप-चुनाव कराए जाएंगे.
Champawat Bypoll: चंपावत विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 30 मई को होगा मतदान, धामी ठोकेंगे ताल
आयोग की ओर से दिल्ली के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और झारखंड राज्यों की रिक्त लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 जून, सोमवार निर्धारित की है. नामांकन छंटनी की प्रक्रिया 7 जून और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 जून, बृहस्पतिवार निर्धारित की गई है.
इन सभी राज्यों में उप-चुनाव की प्रक्रिया को 28 जून, 2022 मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा. एक जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को ही मतदान करने का अधिकार होगा.
दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर भी होंगे 23 जून को चुनाव
इस बीच देखा जाए तो दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट (Rajinder Nagar Assembly) पर आगामी 23 जून को उप-चुनाव (Bye-Election) कराने की घोषणा की गई है. राजिंदर नगर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई थी. उनको पंजाब से राज्यसभा का सदस्य चुना गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के कब्जे वाली संगरूर संसदीय सीट पर भी उप-चुनाव होंगे. इन दोनों सीटों पर आम आदमी पार्टी की साख भी दांव पर लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly by election, Bypolls, Delhi Elections, Delhi news, ECI, Election Commission of India