MCD Bypolls: आचार संहिता उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, पद से हटाए गए DIP डायरेक्टर!

सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) के निदेशक पर आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. (Photo courtesy-twitter)
MCD By- Election: दिल्ली नगर निगम के 5 वार्डों में उप-चुनाव को लेकर दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में कार्रवाई हुई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) के निदेशक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए अब डीआईपी के डायरेक्टर मनोज कुमार द्विवेदी (Manoj Kumar Dwivedi) से DIP Director का चार्ज ले लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 28, 2021, 2:18 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD) की 5 सीटों पर आज उप -चुनाव (By-Election) हो रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के 2 वार्डों पर और ईस्ट एमसीडी (East MCD) के 3 वार्डों में मतदान जारी है. 11:30 बजे तक 15.84 फ़ीसदी मतदान होने की सूचना दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई है.
उप-चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आयोग की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बताते चलें कि कुछ माह पहले ही मनोज कुमार द्विवेदी को डीआईपी के डायरेक्टर का चार्ज दिया गया था. इससे पहले डीआईपी डायरेक्टर की जिम्मेदारी शमीम अहमद संभाल रहे थे..
बताया जाता है कि नॉर्थ एमसीडी के वार्डों में 17.54 फ़ीसदी और ईस्ट एमसीडी के 3 वार्डों में 22.90 फ़ीसदी मतदान 11:30 बजे तक हुआ है. अब तक कुल 20.38 फ़ीसदी मतदान इन 5 वार्डों में रिकॉर्ड किया गया है.
उधर, दिल्ली नगर निगम के 5 वार्डों में उप-चुनाव को लेकर दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) के निदेशक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता के दौरान विज्ञापन छापने पर उन को पद से हटाने के निर्देश दिए गए थे. चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए अब डीआईपी के डायरेक्टर मनोज कुमार द्विवेदी (Manoj Kumar Dwivedi) से DIP Director का चार्ज ले लिया है.
उप-चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आयोग की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बताते चलें कि कुछ माह पहले ही मनोज कुमार द्विवेदी को डीआईपी के डायरेक्टर का चार्ज दिया गया था. इससे पहले डीआईपी डायरेक्टर की जिम्मेदारी शमीम अहमद संभाल रहे थे..
आज रविवार को जिन पांच वार्डों पर उप-चुनाव हो रहे हैं उनमें ईस्ट दिल्ली नगर निगम (EDMC) के अंतर्गत चौहान बांगर, त्रिलोकपुरी और कुंडली वार्ड प्रमुख रूप से शामिल हैं. वही नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NDMC) के अंतर्गत आने वाले 2 वार्डों में शालीमार बाग और बवाना वार्ड प्रमुख रूप से शामिल है.