Employment in Delhi: दिल्ली सरकार नए साल में अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा कर लाखों लोगों को रोजगार देने जा रही है.
नई दिल्ली. नए साल (New Year) में दिल्ली में रोजगार (Employment in Delhi) से जुड़ी कई योजनाओं (Schemes) को मिलेगी रफ्तार. दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) 28 जनवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि एक महीने तक चलने वाले इस फेस्टिवल से 12 लाख लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार नए साल में अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा कर कई योजनाओं को रफ्तार देने की तैयारी कर रही है.
दिल्ली सरकार ने कहा है कि नए साल में बजट में बची हुई योजनाएं, जो अभी तक किसी कारण आगे नहीं बढ़ पाई है उन्हें रफ्तार देगी. स्टार्ट अप नीति को कैबिनेट से मंजूरी के बाद लागू करने की तैयारी कर ली गई है. इसके साथ ही फूट ट्रक नीति और शॉपिंग फेस्टिवल को भी गति दी जाएगी.
नए साल में दिल्ली में रोजगार के इतने अवसर
दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली में रोजगार पैदा करने वाले स्टार्ट अप को लेकर नीति बन कर तैयार हो गई है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसमें कुछ बदलाव होने हैं, जिस पर काम अभी चल रहा है. इसे लागू कराने के लिए अक्टूबर 2022 में ही एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था. बदलाव के साथ ही जनवरी के तीसरे सप्ताह तक लागू कर दिया जाएगा.
इन योजनाओं पर काम शुरू
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने बापरौला में दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक शहर बसाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है. इसका मकसद है कि दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस व्यवसाय को एक जगह शिफ्ट करना. इस योजना को मंजूरी के लिए एलजी के पास फाइल भेजी जा चुकी है. एलजी से मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट में अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
इन बाजारों को विकसित किया जाएगा
इसके साथ ही दिल्ली के बाजारों को भी नए सिरे से विकास किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने फिलहाल 5 बाजार कमला नगर, कीर्ति नगर, लाजपत नगर, खारी बावली और सरोजनी नगर मार्केट को नए सिरे से विकसित करेगी. इसके साथ पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर कपड़ा बाजार को गारमेंट हब बनाने के लिए काम शुरू भी कर दिया है. गारमेंट व्यवसाय का हब बनाने के लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है. इस पर दिल्ली सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. दिल्ली सरकार का दावा है कि यहां पर गारमेंट हब बनने के साथ ही डेढ़ लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
ये भी पढ़ें: नाचते गाते और एक्सरसाइज करते-करते हार्ट अटैक से हो रही मौतों का अब स्टडी कराएगी मोदी सरकार!
दिल्ली सरकार खाने-पीने के शौकीनों के लिए फूड ट्रक नीति बनाने जा रही है. इस नीति के बन जाने के बाद रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. दिल्ली में दो फूड ट्रक नीति के तहत दो फूड हब मजनू्ं का टीला और चांदनी चौक में विकसित किए जाएंगे. वहीं, फूड ट्रक के तहत दिल्ली सरकार ने 25 स्थानों को चिन्हित किया है. इसके साथ ही दिल्ली में क्लाउड किचन नीति की ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है. दिल्ली सरकार का दावा है कि इन योजनाओं में 60 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind Kejriwal led Delhi government, Delhi news update, Employment News, Employment opportunities, New year