गाजियाबाद. जिले में लगातार हो रही वाहनों पर स्टंट (stunts) की घटनाओं को देखते हुए नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत कुछ श्रेणी के वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा लगा दिया है. यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. एनएचएआई का आदेश न मानने वाले वाहन चालकों पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी.
गाजियाबाद में पिछले कुछ समय में वाहनों पर स्टंट की घटना को देखते हुए एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की एंट्री पर सख्ती बढ़ा दी है. स्टंट की कुछ घटनाएं ईस्टर्न पेरीफेरल पर भी हुई हैं. इसी को ध्यान में दोपहिया वाहनों पर एंट्री पूरी तरह रोक दी गयी है. हालांकि प्रतिबंध का आदेश नया नहीं है, लेकिन अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी गयी है. अब प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं, जो दोपहिया वाहनों को एंट्री से रोकेंगे.
ये भी पढ़े: गाजियाबाद स्टंटबाजों का बना पसंदीदा अड्डा, इसलिए यहां करते हैं स्टंट
एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर अभी तक काफी बड़ी संख्या में बाइक सवार आते जाते थे. इन्हीं में कुछ ऐसे भी बाइक सवार थे, जो इस ईस्टर्न पेरीफेरल पर स्टंट करते थे. इनके वीडियो भी सोशल मीडिया वारयल हुए हैं. ऐसे वाहन चालक अपने साथ-साथ यहां से गुजरने वाले दूसरे वाहनों के लिए भी खतरा बन सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई के उच्च अधिकारियों ने फैसला किया है कि दोपहिया वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:गड्ढों से होने वाले हादसों में सालाना करीब छह हजार शिकार, जल्द भरेंगे गड्ढे
वहीं, गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के एसपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ईस्टर्न पेरीफेरल पर दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा पूर्व में किए स्टंट के वीडियो फुटेज से चालकों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, NHAI, Traffic Police
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले