5 वर्ष में करीब 6 लाख भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी. File Photo
नई दिल्ली. एक तरफ देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को लेकर चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर हर साल एक लाख से ज़्यादा लोग भारत (India) की नागरिकता छोड़ रहे हैं. खास बात यह है कि भारत की नागरिकता को छोड़ ये लोग बांग्लादेश (Bangladesh) और नेपाल जैसे देशों की नागरिकता ले रहे हैं. सबसे ज़्यादा भारतीय नागरिकता छोड़कर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका (America) जाकर बस रहे हैं.
5 साल में 6 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता
हाल ही में विदेश मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट लोकसभा में रखी गई है. अगर रिपोर्ट की मानें तो 2015 से अक्टूबर 2019 तक करीब 5.84 लाख भारतीय अपने देश की नागरिकता छोड़ दूसरे देशों में बस चुके हैं. सबसे ज़्यादा 132445 भारतीयों ने 2016 में भारत की नागरिकता छोड़ी थी. लेकिन किसी भी वर्ष देश छोड़कर जाने वालों की संख्या एक लाख से कम नहीं है.
भारत छोड़कर 151 नेपाली तो 19 बने बांग्लादेशी नागरिक
बीते 5 साल में जितने भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी है, उसमे से 155 ने नेपाल की तो 19 ने बांग्लादेश की नागरिकता ली है. श्रीलंका जाने वालों की संख्या भी 108 है. वहीं हर साल ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता लेने वालों में करीब 20 हजार लोग हैं.
.
Tags: America, CAA, Ministry of External Affairs, NPR, NRC
कान्स में दिखाया खूबसूरती का जलवा, अब 'टाइटैनिक' के लियोनार्डो संग रिलेशनशिप के चर्चे, कौन है नीलम गिल?
रोज़ाना आते हैं 500 प्रपोज़ल, फिर भी अकेली है लड़की! पास आने से डर जाते हैं मर्द ...
UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गांव से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक