दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप. (फाइल फोटो-PTI)
नई दिल्ली. भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 35 अन्य, जिनकी आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में जांच की जा रही है, ने सबूत छिपाने के लिए 170 मोबाइल फोन नष्ट कर दिए. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक ने कम समय में चार हैंडसेट बदल दिए.
गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मनीष सिसोदिया ने 4 मोबाइल नंबर और 16 हैंडसेट बदले.’ उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री कैलाश गहलोत ने भी तीन हैंडसेट और आम आदमी पार्टी (आप) के संचार प्रभारी विजय नायर ने सात हैंडसेट बदले.
बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘मामले के 36 आरोपियों ने 1.5 करोड़ रुपये के 170 फोन नष्ट कर दिए. सीएम केजरीवाल को ‘कट्टर ईमानदारी’ का सर्टिफिकेट देने वाला ‘कट्टर भ्रष्ट’ व्यक्ति बताते हुए उन्होंने लोगों से जानना चाहा कि मकसद क्या है?
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति कथित तौर पर कुछ डीलरों के पक्ष में प्रभावित थी, जिन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Manish sisodia, New Liquor Policy
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!