Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. (पीटीआई फाइल फोटो)
नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट करने वाले डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि अगले मंगलवार को आरोपी का नार्को टेस्ट होता है तो ये प्रकिया वे ही करेंगे. पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. दिल्ली के रोहिणी में स्थित अंबेडकर सरकारी अस्पताल के नार्को हेड डॉ. नवीन एनेस्थीसिया के डॉक्टर हैं. न्यूज़18इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने काफी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. डॉ नवीन ने बताया कि इस प्रोसेस के लिए ऑपरेशन थियेटर रिजर्व रखा जाता है. आफताब के नार्को टेस्ट की प्रकिया कितने घंटे की होगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया, ‘यह जांच एजेंसी और फोरेंसिक टीम पर निर्भर करता है कि उन्होंने कितने सवाल तैयार किये हैं. आम तौर पर नार्को टेस्ट 30 मिनट से 3 घंटे तक चल सकता है.’
नार्को की प्रकिया को लेकर डॉ. नवीन ने कहा, ‘नार्को के पहले व्यक्ति की ब्रेन मैपिंग होती है. मेडिकल फिट होना जरूरी है. मेडिकल ग्राउंड देखे जाते हैं. फिर ऑपरेशन थिएटर में नार्को होता है. नार्को होने के पहले भी टेबल पर जाने के पहले एक मेडिकल होता है, जिसके बाद मैं एनेस्थीसिया का एक इंजेक्शन दूंगा और फिर आरोपी नींद जैसी हालत में होता है. इसके बाद आरोपी अपना मेंटल कंट्रोल खो देता है.’
उन्होंने कहा, ‘इस अवस्था को आधी नींद कह सकते हैं. फिर चाहकर भी आरोपी झूठ नहीं बोल पाता है, उसी अवस्था में सवाल जवाब होते हैं, दो डॉक्टर होंगे… एक मेरा जूनियर डॉक्टर होगा, वो मॉनिटरिंग करेगा. इंजेक्शन बीच में भी दिया जा सकता है, लेकिन यह समय पर डिपेंड करता है. अब तक FSL ने हमसे संपर्क नहीं किया है. वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी होती है. साथ FSL की साइकोलॉजी टीम होती है. ये नार्को की पूरी प्रक्रिया मेरी निगरानी में होगी. मेरे लिए नार्को के इस केस से जुड़ा आरोपी एक सब्जेक्ट है. बाकी यह FSL डील करेगा.’
आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में फेंकने के लिए जाता रहा. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर ही पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी. श्रद्धा महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई की निवासी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, Shraddha murder case, Shraddha walkar