होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Exclusive: ‘दिल्ली के दाऊद’ नीरज बवाना के घर NIA को मिलीं डायरियां, मोसाद 'मैनुअल' और ...

Exclusive: ‘दिल्ली के दाऊद’ नीरज बवाना के घर NIA को मिलीं डायरियां, मोसाद 'मैनुअल' और ...

एनआईए को नीरज बवाना के घर से जो डायरियां मिली हैं, उनमें पैसे के लेनदेन का ब्योरा है. (News18)

एनआईए को नीरज बवाना के घर से जो डायरियां मिली हैं, उनमें पैसे के लेनदेन का ब्योरा है. (News18)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ‘दिल्ली के दाऊद’ कहे जाने वाले नीरज बवाना के घर पर छापे के दौरान बरामद की हैं. एनआईए न ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

एनआईए ने नीरज बवाना के घर पर छापे के दौरान कुछ डायरियां बरामद की हैं.
गैंगस्टर मोसाद जैसी खुफिया एजेंसियों के गुप्त अभियानों के बारे में भी पढ़ने का शौक रखता है.
डायरियों में जेल में बंद कई गैंगस्टरों के परिचितों को दिए गए पैसे को भी लिखा गया है.

नई दिल्ली. जमीन पर कब्जा करने की जानकारी, दूसरे गैंगस्टरों को महीने में दिया गया पैसा, आध्यात्मिक और खुफिया एजेंसी मोसाद के गुप्त अभियानों पर किताबें. ये कुछ चीजें हैं, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ‘दिल्ली के दाऊद’ कहे जाने वाले नीरज बवाना के घर पर छापे के दौरान बरामद की हैं. एनआईए ने बवाना के घर से उसके संपर्कों का विवरण, दस्तावेज और डायरियां भी बरामद की हैं. बाहरी उत्तरी दिल्ली इलाके में 12 सितंबर को एजेंसी की तलाशी में नीरज बवाना पर पैसे की देनदारी और वसूली के बारे में काफी कुछ जानकारी मिली है. ये छापेमारी बवाना इलाके में की गई, जहां गैंगस्टर नीरज का घर है.

एनआईए के सूत्रों ने News 18 से पुष्टि की है कि उसने नीरज बवाना के घर से कुछ डायरियां बरामद की हैं. जिसमें उसकी आपराधिक गतिविधियों से हासिल पैसे के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है. इसमें जेल में बंद कई गैंगस्टरों के परिचितों को दिए गए पैसे को भी लिखा गया है. कहा जा रहा है कि ये सरगना अगले 60 दिनों का डेटा बनाकर रखता था. एक डायरी में एक अन्य गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को कुछ लाख रुपये देना दर्ज है, जो जेल में है. जेल में बंद गैंगस्टर नवीन बाली के नाम दो लाख रुपये बताए जा रहे हैं. ऐसी कई बातें मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है.

नीरज बवाना के घर की तलाशी के दौरान गोलियों के साथ छह पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक बन्दूक जब्त की गई. इसके अलावा ड्रग्स, नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, बेनामी संपत्ति का विवरण, धमकी के पत्र आदि भी एनआईए ने जब्त किए हैं. एनआईए के एक अधिकारी ने News 18 को बताया कि बवाना के घर से मिले दस्तावेजों में 100 करोड़ रुपये के प्लॉट को हथियाने से हुई वसूली का विवरण भी है. उसने अपने ‘कट’ का उल्लेख किया है, जो संपत्ति के कुल मूल्य का 30 प्रतिशत के करीब है. उसने रियल स्टेट और मुखौटा कंपनियों में पैसा लगाया है. यह भी पाया गया कि गैंगस्टर अपने घर के एक कमरे में पड़ी आध्यात्मिक किताबें पढ़ता था और मोसाद जैसी वैश्विक खुफिया एजेंसियों के गुप्त अभियानों के बारे में भी पढ़ने का शौक रखता है.

दिल्ली: नीरज बवाना गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, 5 करोड़ की रंगदारी मामले में मिली अहम कामयाबी

सूत्रों ने कहा कि डायरी में कुछ स्थानीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की ओर इशारा करते हुए पैसे के लेनदेन का ब्योरा भी दर्ज है. इसके बारे में NIA के प्रवक्ता ने News 18 से कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि एजेंसी ने सोमवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में 50 स्थानों पर छापेमारी की थी. ताकि भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों/तस्करों के बीच उभरते गठजोड़ को खत्म किया जा सके. एनआईए ने कहा कि कई गिरोहों के सरगना और सदस्य भारत से बाहर भाग गए हैं. अब वे पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया सहित कई दूसरे देशों से अपना धंधा चला रहे हैं.

Tags: NIA

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें