होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /12 मार्च से शुरू होगा फेस्टिवल ऑफ लेटर्स, 24 भारतीय भाषाओं में दिए जाएंगे पुरस्कार

12 मार्च से शुरू होगा फेस्टिवल ऑफ लेटर्स, 24 भारतीय भाषाओं में दिए जाएंगे पुरस्कार

साहित्योत्सव (फेस्टिवल ऑफ लेटर्स) इस वर्ष 12-14 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा है.(प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

साहित्योत्सव (फेस्टिवल ऑफ लेटर्स) इस वर्ष 12-14 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा है.(प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला साहित्योत्सव (फेस्टिवल ऑफ लेटर्स) 2021 इस वर्ष 12-14 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा है. उत्स ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. साहित्य अकादमी (Sahitya Academy) की ओर से प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला साहित्योत्सव (फेस्टिवल ऑफ लेटर्स) 2021 इस वर्ष 12-14 मार्च के बीच आयोजित किया जा रहा है. उत्सव का आरंभ अकादमी की वर्षभर की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी से होगा. साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार 12 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन रवींद्र भवन, नई दिल्ली में करेंगे.
    12 मार्च को ही सायं 6 बजे, अकादमी सभागार में सवंत्सर व्याख्यान होगा जिसे प्रख्यात कवि, समालोचक और साहित्य अकादमी के महत्तर सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी देंगे. उनके संवत्सर व्याख्यान का शीर्षक ‘कविता और सर्जनात्मक साहित्य का स्व भाव’ है.
    24 भारतीय भाषाओं में दिए जाने वाला प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2019, 13 मार्च  को सायं 5 बजे काॅपरनिकस मार्ग स्थित कमानी सभागार में प्रदान किए जाएंगे. समारोह की मुख्य अतिथि प्रख्यात हिंदी कथाकार चित्रा मुद्गल होंगी.
    14 मार्च को पूर्वाह्न 10.30 बजे अनुवादक सम्मेलन प्रथम तल स्थित साहित्य अकादमी सभागार, रवींद्र भवन में किया जाएगा, जिसमें पुरस्कृत अनुवादक अपने रचनात्मक अनुभवों को साझा करेंगे.
    साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार का साहित्योत्सव बहुत सीमित रूप में मनाया जा रहा है.
    साहित्य अकादमी बुक शाॅप, प्रथम तल पर अकादमी की पुस्तकों की बिक्री पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन होगी और पुस्तकें बिक्री के लिए 20 प्रतिशत की विशेष छूट पर उपलब्ध होंगी.

    Tags: Academy Awards, Books, Education news, Festival

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें