नई दिल्ली. दिल्ली के नरेला इलाके में एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है यहां स्थित अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई है. वहीं, आग की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. लेकिन सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंच गईं. लगभग आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन मौके पर अभी भी आग की लपटें देखी जा रही हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पांच बजकर 47 मिनट पर पीसीआर कॉल से आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी.
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी. इसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव दल के कर्मी पहुंच गए. बचाव दल ने हर्ष चोपड़ा नाम के 30 साल के एक युवक को अचेत हालात में मौके से बचाया. युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मानकों को पूरा नहीं कर रही थी
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि मुंडका अग्निकांड मामले में एमसीडी के तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस पूरे प्रकरण की जांच चीफ विजिलेंस अफसर करेंगे. बता दें कि शुक्रवार शाम दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 27 लोगों की जान चली गई थी. आग लगने के बाद जांच में सामने आया था कि यह इमारत सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं कर रही थी.
रिपोर्ट अतिरिक्त आयुक्त को भेज दी है
सस्पेंड होने वाले में निगम के लाइसेसिंग इंस्पेक्टर संदीप कौशिक, सेक्शन ऑफिसर (जर्नल ब्रांच) एसके शर्मा और संपत्ति कर के सेक्शन ऑफिसर बीआर मीणा शामिल हैं. इस पूरे अग्निकांड की जांच का जिम्मा नरेला जोन के एडिशनल कमिश्नर को सौंपा गया था. उन्होंने इसकी रिपोर्ट 48 घंटे में देने के लिए कहा था. ऐसे में आज एडिशनल कमिश्नर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. ऐसे में क्षेत्रीय उपायुक्त ने रिपोर्ट अतिरिक्त आयुक्त को भेज दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Fire, Delhi news, Delhi news update, Delhi police