नई दिल्ली: दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मुंडका अग्निकांड का मामला अभी पूरी तरह थमा भी नहीं था कि अब दिल्ली के रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर स्थित जजों के चैंबर के पास बुधवार को आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर रूम नंबर 210 में आग लगने की सूचना लगभग 11.10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि आग जजों के कक्ष के पास के कमरे में एक एयर कंडीशनर में लगी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिए जाने की खबर है.
वहीं, उत्तरी दिल्ली वकील संघ ने एक बयान में कहा कि अदालत परिसर में आग की नियमित घटनाएं याचिकाकर्ताओं, अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों सहित अदालतों का दौरा करने वाले सभी लोगों के लिए एक डरावना मामला है. इन घटनाओं से हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हैं. बता दें कि हाल ही में मुंडिका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई थी.
वकील संघ के सचिव एडवोकेट विनीत जिंदल ने कहा कि प्रत्येक जिला अदालत की अपनी रख-रखाव समिति होती है और अग्निशमन विभाग की जिम्मेदारी होती है कि वह सभी उपकरणों की जांच कर देखे कि वे कार्य कर रहे हैं या नहीं. अदालत परिसर में आग की लगातार घटनाएं इंगित करती हैं कि अदालतों में अग्नि सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिस पर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले
PHOTOS: झांसी के 13 साल के अर्शप्रीत के हुनर की दुनिया दीवानी, नाम पर दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड