हरियाणा के गुड़गांव स्थित डीएलएफ फेज-1 थाना एरिया में एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब 75 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बलजीत सिंह डीएलएफ फेज-1 में रहते हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया है कि बीते दिनों उनके खाते से 75 हजार रुपए दो बार में निकाले गए. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 दिसम्बर को एसबीआई बैंक से 50 हजार और एक्सिस बैंक से 25 हजार रूपए का ट्रांजैक्सन किया.
पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज के बाद इसकी जानकारी हुई. उल्लेखनीय है कि हैकरों की निगाह पर लोगों के बैंक खाते आ गए हैं. पुलिस के अनुसार मामला कुछ दिन पहले का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 10, 2016, 23:47 IST