नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की जमकर पिटाई की है. इतना ही नहीं, उसे सल्फास की गोलियां खिलाकर जान से भी मार दिया. गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती द्वारा अपने प्रेमी को कथित तौर पर फोन कर घर बुलाने और भाइयों के साथ मिलकर उसके साथ मार-पीट करने व जबरन सल्फास की गोलियां खिलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस उपायुक्त (तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी गौरव का चींती गांव की रहने वाली रिंकी नामक युवती से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था.
उन्होंने बताया कि युवती ने कथित तौर पर फोन करके गौरव को चींती गांव के पास बुलाया. इसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ और युवती ने अपने भाई कुणाल, साहिल आदि को मौके पर बुला लिया. पांडे ने बताया कि युवती के भाइयों ने गौरव की पहले तो कथित तौर पर पिटाई की और उसके बाद जबरन सल्फास की गोलियां खिला दी. उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में गौरव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक गौरव ने मौत से पहले दिए बयान में रिंकी और उसके भाइयों द्वारा की गई कथित पिटाई और अन्य घटनाक्रम की जानकारी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news
Rani Chatterjee PICS: Workout Post शेयर कर बोलीं रानी चटर्जी, 'कौन कहता है जिम सिर्फ पतले होने के लिए जाते हैं...'
Happy Doctor's Day 2022: आज है नेशनल डॉक्टर्स डे, 'रियल हीरोज़' को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें