गाजियाबाद. जिले से रैपिड रेल (Rapid Rail) से सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर वाहन पार्क करने में परेशानी नहीं होगी. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने जिले में बनने वाले छह स्टेशनों पर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है. ये पार्किग रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर होंगे. जीडीए (GDA) ने पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है, जीडीए अधिकारियों के अनुसार जल्द ही जमीन फाइनल कर दी जाएगी.
गाजियाबाद जिले में करीब 18 किमी. लंबे आरआरटीएस का निर्माण 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. ट्रैक निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और अगले साल से ट्रायल भी शुरू कर दिया जाएगा. चूंकि आरआरटीएस बनने के बाद काफी संख्या में लोग आवागमन करेंगे, इसलिए स्टेशनों पर आसपास पार्किंग की जरूरत पड़ेगी. जीडीए ने स्टेशनों के पास पार्किंग बनाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें : अगर गाजियाबाद में प्लॉट है और निर्माण नहीं कराया है तो GDA ले सकता है एक्शन
जीडीए अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक स्टेशनों के करीब चार पहिया वाहनों के लिए 100 और दो पहिया वाहनों के लिए 50 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग बनाई जाएगी. पार्किंग का काम जल्द शुरू हो जाएगा. जीडीए के मुख्य नगर नियोजक आशीष शिवपुरी ने बताया कि पार्किंग के लिए जमीन का अधिग्रहण एनसीआरटीसी द्वारा किया जाएगा, जबकि पार्किंग का निर्माण व संचालन जीडीए करेगा.
रैपिड रेल के गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण पांच स्टेशन के पास दो हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग बनाई जाएगी, जबकि मोदीनगर उत्तरी स्टेशन के पास तीन हजार वर्गमीटर जमीन पर पार्किंग बनेगी. इस पार्किंग में वाहन खड़ा करने की क्षमता उपरोक्त से ज्यादा होगी, क्योंकि मेरठ की तरफ यह जिले का अंतिम स्टेशन होगा. गाजियाबाद-मेरठ जिले की सीमा के आसपास रहने वाले लोगों को मोदीनगर उत्तरी स्टेशन मेरठ के स्टेशन के मुकाबले नजदीक पड़ेगा. ऐसे में यहां से ज्यादा यात्रियों के रैपिड रेल में सफर करने का अनुमान है. इसीलिए जीडीए ने यहां अन्य स्टेशन के मुकाबले बड़ी पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है.
इन स्टेशनों पर बनेगी पार्किंग
गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, Rail line
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं