होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /एनसीआर में घर लेने का मौका, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने लांच की योजना

एनसीआर में घर लेने का मौका, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने लांच की योजना

योजना के लिए मई तक कर सकते हैं आवेदन.

योजना के लिए मई तक कर सकते हैं आवेदन.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने दिल्‍ली सीमा के करीब इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए योजना लांच की ...अधिक पढ़ें

    गाजियाबाद. अगर आप दिल्‍ली या एनसीआर में रहते हैं और अब तक अपना घर नहीं कर पाए हैं तो आपको गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक मौका दे रहा है. इंद्रप्रस्‍थ आवासीय योजना में ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी के 250 भवनों की योजना जांच की गयी है. आवेदन करने के लिए लोगों को जीडीए कार्यालय आने की भी आवश्‍यकता नहीं है. लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजना के लिए 26 मई तक आवेदन किया जा सकता है.

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने दिल्‍ली सीमा के करीब इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए योजना लांच की है. योजना के तहत चार मंजिला भवन बनकर तैयार हैं. लोग भवनों के लिए जनहित पोर्टल https://janhit.upda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसका लिंक जोडीए की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

    ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में चार गुना तक बढ़ सकता है संपत्ति कर, जानें नगर निगम की योजना

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    ईडब्ल्यूएस श्रेणी के भवनों के लिए आरक्षित वर्ग के लोगों को 34400 रुपये और सामान्य वर्ग के लोगों को 67750 रुपये पंजीकरण शुल्क आवेदन फार्म के साथ जमा कराना होगा. आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए प्राप्त की जा सकती है. भवनों की संख्या से अधिक आवेदन होने पर आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: गाजियाबाद नगर निगम ने अपने निर्माण पर खुद ही चलाया बुलडोजर, ये रही वजह 

    ये हैं पात्रता के लिए शर्तें

    वह व्‍यक्ति आवेदन कर सकता है जो गाजियाबाद का निवासी हो और उनकी उम्र में 18 वर्ष से अधिक हो. आवेदन के साथ उसके पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों के पास कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए. दुर्बल आय वर्ग श्रेणी के भवनों के लिए तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार ही पात्र होंगे. सरकारी आय प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से लगाना होगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभागीय स्तर पर आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा. इसके बाद लॉटरी या फिर ड्रॉ के जरिए भवनों का आवंटन किया जाएगा. आवंटन में अनुसूचित जाति के आवेदकों को 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को दो प्रतिशत और अन्य पिछड़ा न वर्ग के आवेदकों को 27 फीसदी की वरीयता का दी जाएगी. दिव्यांगजनों को पांच फीसदी, वरिष्‍ठ नागरिकों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

    Tags: Delhi-ncr, Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Own flat

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें