होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /गाजियाबाद में एक सप्‍ताह ऑनलाइन बिजली के बिल जमा नहीं होंगे, जानें वजह

गाजियाबाद में एक सप्‍ताह ऑनलाइन बिजली के बिल जमा नहीं होंगे, जानें वजह

ऑनलाइन बिल जमा करने वाले उपभोक्‍ताओं को हो सकती है परेशानी.

ऑनलाइन बिल जमा करने वाले उपभोक्‍ताओं को हो सकती है परेशानी.

पॉवर कॉरपोरेशन के अनुसार ऑनलाइन सुविधा आज 31 जनवरी शाम छह बजे से छह फरवरी दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. ऑनलाइन सुविधा बंद ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. जिले में रहने वाले लाखों बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए यह खबर काम की है. पॉवर कॉरपोरेशन की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली में अपग्रेडशन के चलते उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा एक सप्ताह तक बंद रहेंगी. यानी एक सप्ताह तक उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा नहीं करा सकेंगे.

पॉवर कॉरपोरेशन के अनुसार ऑनलाइन सुविधा आज 31 जनवरी शाम छह बजे से छह फरवरी दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. ऑनलाइन सुविधा बंद होने से उपभोक्ताओं को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. गाजियाबाद करीब 60 से 70 फीसदी उपभोक्‍ता ऑनलाइन ही बिल जमा कराते हैं.

अधिकतर बिल महीने के 1, 4/8 तारीख तक जारी हो जाते हैं, जिसके उपरांत उपभोक्ता ऑनलाइन विभाग को बिल जमा कर देते हैं, लेकिन फरवरी के पहले सप्ताह में यह सुविधा बंद रहेगी. कॉरपोरेशन के अधिकारियों की मानें तो सिस्टम अपग्रेड हो जाने से उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

Tags: Ghaziabad News, Power consumers, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें