होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्‍ली-गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर स्‍टंट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया यह प्‍लान

दिल्‍ली-गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर स्‍टंट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया यह प्‍लान

फरवरी से कैमरे लगने हो जाएंगे शुरू. 

फरवरी से कैमरे लगने हो जाएंगे शुरू. 

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार अगले माह एलिवेटेड रोड पर कैमरे लगवा दिए जाएंगे. इन्‍हें सभी संबंधित थानों से ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. पिछले कुछ समय से गाजियाबाद स्‍टंटबाजों का पसंदीदा शहर बनता जा रह है. हालांकि स्‍टंटबाजों पर गाजियाबाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन पुलिस ने नया प्‍लान बनाया है. नए प्‍लान के तहत ऐसी सड़कों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जहां ज्‍यादा स्‍टंट करते हैं. इसकी शुरुआत एलिवेटेड रोड से की जाएगी. कैमरों की मदद से चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी और स्‍टंट करने वालों पर तत्‍काल कार्रवाई की जाएगी.

यातायात पुलिस गाजियाबाद (सीएसआर) फंड से एलिवेटेड रोड पर 12 सीसीटीवी कैमरे लगवाने जा रही है. फरवरी माह से यहां कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे. 10.5 किमी. लंबे एक निश्‍चित स्‍थान पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक एरिया कैमरे की जद में आ जाए. इससे स्टंटबाजों पर नजर रखकर तत्‍काल कार्रवाई की जाएगी.

एलिवेटेड रोड जिले के चार थाना क्षेत्र में आता है. ऐसे में स्टंटबाजी करने वालों की वीडियो वायरल होने पर पुलिस पहले तो उसका थाना क्षेत्र तय करती है और उसके बाद कार्रवाई करती है. इस वजह से थोड़ा समय लग जाता है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

वहीं, एलिवेटेड रोड पर बीच में कट नहीं होने के कारण पुलिस को गश्त करने के दौरान परेशान झेलनी पड़ती है, क्योंकि एक छोर से चढ़ने के बाद वापस लौटने के लिए पूरा रास्ता तय करना पड़ता है. एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार फरवरी से एलिवेटेड रोड पर कैमरे लगवा दिए जाएंगे. इन्‍हें सभी संबंधित थानों से जोड़ दिया जाएगा, जिससे संबंधित थाना सीसीटीवी कैमरों की मदद से रोड पर होने वाले हादसे और स्टंटबाजों पर नजर रख सके.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें