होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /नगर निगम शहर के साढ़े चार लाख लोगों को भेजेगा नोटिस, यह है वजह

नगर निगम शहर के साढ़े चार लाख लोगों को भेजेगा नोटिस, यह है वजह

अगले माह से नोटिस भेजने का काम होगा शुरू.

अगले माह से नोटिस भेजने का काम होगा शुरू.

नगर निगम का टैक्स विभाग अगले तीन महीने के अंदर शहर के करीब साढ़े चार लाख भवन स्‍वामियों को टैक्स के नोटिस जारी करेगा.

गाजियाबाद. नगर निगम गाजियाबाद अगले तीन महीने के अंदर शहर के करीब साढ़े चार लाख भवन स्‍वामियों को टैक्स के नोटिस जारी करेगा, जिससे लोग नगर निगम का बकाया जल्‍द से जल्‍द जमा कराएं और शहर में विकास कार्य तेजी के साथ हो सकें. इन भवन स्‍वामियों ने हाउस टैक्‍स जमा नहीं किया है.

शहर मे कुल मिलाकर करीब साढ़े चार लाख ऐसे भवन स्‍वामी हैं जो पहले नगर निगम को टैक्स देते आ रहे थे, लेकिन इस बार नहीं जमा कराया है. एक अप्रैल से ही नगर निगम बकाया टैक्स की वसूली का कार्य करता है, लेकिन इस बार चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण समस्या आ रही थी. इसी के चलते ही अभी तक भवन स्‍वामियों को नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स के नोटिस नहीं भेजे जा सके हैं. वहीं, नगर निगम का कहना है कि इस बार हाऊस टैक्स के नोटिस जल्‍द भेजे जाएंगे.

नगर निगम के मुख्य कर अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि नगर निगम के सभी जोनल ऑफिस को निर्देश दिया गया है कि वो तेजी के साथ अब हाउस टैक्स के डिमांड नोटिस जारी करने का कार्य करें. कोशिश है कि अगस्त तक सभी प्रॉपर्टी मालिकों के पास हाउस टैक्स के बिल पहुंच जाएं. दरअसल नगर निगम के पास पैसे की किल्लत चल रही है. पैसा न होने के कारण अब नगर निगम पूरी तरह से हाऊस टैक्स से होने वाली आय पर निर्भर है. यही कारण है कि हाउस टैक्स की रिकवरी पर नगर निगम विशेष फोकस कर रहा है.

Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें