होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /हाउस टैक्‍स बकाएदारों को ब्‍याज से बचना है तो इस समय पर जमा कर दें टैक्‍स

हाउस टैक्‍स बकाएदारों को ब्‍याज से बचना है तो इस समय पर जमा कर दें टैक्‍स

नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की.

नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की.

नगर आयुक्‍त गाजियाबाद डा. नितिन गौड़ के अनुसार 31 मार्च के बाद हाउस टैक्‍स बकायेदारों पर 12 फीसदी ब्याज लगाने का निर्णय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रविवार को जमा कर सकेंगे टैक्‍स
बकाएदारों की संपत्तियां हो रही हैं सील

गाजियाबाद. अगर आप एनसीआर के गाजियाबाद में रहते हैं और अभी तक हाउस टैक्‍स नहीं जमा कराया है तो तय समय के अंदर हाउस टैक्‍स जमा करा दें, अन्‍यथा आपको ब्‍याज के साथ हाउस टैक्‍स जमा करना होगा. नगर निगम ने हाउस टैक्‍स के बकाएदारों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

नगर आयुक्‍त गाजियाबाद डा. नितिन गौड़ के अनुसार 31 मार्च के बाद हाउस टैक्‍स बकायेदारों पर 12 फीसदी ब्याज लगाने का निर्णय लिया गया है. हाउसटैक्‍स बकाएदारों की सुविधा के लिए प्रत्येक जोनल कार्यालयों को अवकाश के दिनों में खोलने का आदेश मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिए गए हैं. बकाया नहीं देने वालों की संपत्ति को सील करने के लिए कहा गया है.

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा करदाताओं को समय से कर जमा करने की अपील की गई है. नगर आयुक्त ने समय से कर वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं करने पर फरवरी महीने में चार सौ संपत्तियां सील की गई हैं. इसके अलावा एक हजार बकायेदारों को नोटिस भेजकर बकाया जमा करने के लिए कहा है. मार्च में कार्रवाई और तेज कर दी गयी है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

गाजियाबाद के करदाताओं पर एक नजर

करदाता : चार लाख 92 हजार

बकाया : 78 करोड़

वसूली का लक्ष्य : 230 करोड़

अब तक जमा : 152 करोड़

एक जनवरी से 20 फरवरी तक सील की गई संपत्ति : 600

Tags: Ghaziabad News, House tax, Tax

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें