नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की.
गाजियाबाद. अगर आप एनसीआर के गाजियाबाद में रहते हैं और अभी तक हाउस टैक्स नहीं जमा कराया है तो तय समय के अंदर हाउस टैक्स जमा करा दें, अन्यथा आपको ब्याज के साथ हाउस टैक्स जमा करना होगा. नगर निगम ने हाउस टैक्स के बकाएदारों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
नगर आयुक्त गाजियाबाद डा. नितिन गौड़ के अनुसार 31 मार्च के बाद हाउस टैक्स बकायेदारों पर 12 फीसदी ब्याज लगाने का निर्णय लिया गया है. हाउसटैक्स बकाएदारों की सुविधा के लिए प्रत्येक जोनल कार्यालयों को अवकाश के दिनों में खोलने का आदेश मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिए गए हैं. बकाया नहीं देने वालों की संपत्ति को सील करने के लिए कहा गया है.
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा करदाताओं को समय से कर जमा करने की अपील की गई है. नगर आयुक्त ने समय से कर वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं करने पर फरवरी महीने में चार सौ संपत्तियां सील की गई हैं. इसके अलावा एक हजार बकायेदारों को नोटिस भेजकर बकाया जमा करने के लिए कहा है. मार्च में कार्रवाई और तेज कर दी गयी है.
गाजियाबाद के करदाताओं पर एक नजर
करदाता : चार लाख 92 हजार
बकाया : 78 करोड़
वसूली का लक्ष्य : 230 करोड़
अब तक जमा : 152 करोड़
एक जनवरी से 20 फरवरी तक सील की गई संपत्ति : 600
.
Tags: Ghaziabad News, House tax, Tax
UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गावं से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक
WTC Final: रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI से 7 खिलाड़ी होंगे बाहर, सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका
कबूतरों की बीट से गंदा हो गया बालकनी का फर्श, सफाई के 5 तरीके करें इस्तेमाल, दो मिनट में हो जाएगा क्लीन