होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /गाजियाबाद नगर निगम ने अपने निर्माण पर खुद ही चलाया बुलडोजर, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

गाजियाबाद नगर निगम ने अपने निर्माण पर खुद ही चलाया बुलडोजर, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

गाजियाबाद में निर्माण ढहाता बुलडोजर.

गाजियाबाद में निर्माण ढहाता बुलडोजर.

गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी द्वारा बताया गया कि सीकरोड गांव, वार्ड संख्या 16 ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. सामान्‍य तौर पर नगर निगम निजी संपत्तियों पर बुलडोजर चलती है, जो अवैध बने होते हैं, लेकिन गाजियाबाद में नगर निगम ने अपने ही निर्माण में बुलडोजर चलवा दिया. ये बुलडोजर लोगों की शिकायत पर ही चलवाए गए हैं. गाजियाबाद नगर निगम की इस कार्रवाई की शहर के लोग तारीफ कर रहे हैं. दरअसल नगर निगम ने निर्माण में गुणवत्‍ता की शिकायत होने पर यह कार्रवाई की है.

गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग को कड़े निर्देश दिए गए हैं, कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न मिले. अगर किसी प्रकार की गुणवत्ता में लापरवाही पाई जाती है तो ठेकेदार के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: देश की पहली रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी, जानें कब से होगा ट्रायल

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी द्वारा बताया गया कि सीकरोड गांव, वार्ड संख्या 16 के स्कूल में शौचालय के निर्माण कार्य कराया जा रहा .था क्षेत्रीय निवासियों द्वारा जानकारी दी गई कि निर्माण में पीली ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे भविष्य में दुर्घटना हो सकती है. तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त महोदय महेंद्र सिंह तंवर के निरीक्षण के आदेश दिए. निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में कमी के साथ-साथ पाया गया कि शौचालय के ऊपर बिजली के तार भी जा रहे हैं. ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि वह शौचालय को स्वयं तोड़कर दूसरे स्थान पर बेहतर सामग्री के साथ बनाए, लेकिन ठेकेदार ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मौके पर पहुंचकर शौचालय पर बुलडोजर चलाया.

नगर आयुक्त महोदय बताया गया कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्माण कंपनी बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए हैं.

Tags: Demolition, Ghaziabad News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें