होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /गाजियाबाद-नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ी

गाजियाबाद-नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ी

कोरोना के मामले बढ़ने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट. (सांकेतिक तस्वीर)

कोरोना के मामले बढ़ने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट. (सांकेतिक तस्वीर)

गाजियाबाद और नोएडा में मरीजों के बढ़ने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. विभाग भी सतर्कता बढ़ा रहा है और कोरोन ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. एनसीआर के दो शहरों गाजियाबाद और नोएडा में मरीजों की संख्‍या बढ़ने लगी है. मरीजों के बढ़ने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. विभाग भी सतर्कता बढ़ा रहा है और कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पता लगाकर उनकी भी जांच कराई जा रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक कोरोना के किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है.

गाजियाबाद में 70 दिन बाद एक फिर कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. बुधवार को शासन से जारी हुई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के एक साथ 15 मरीज चिन्हित होने से स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ गई है. चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दिन पूर्व एक साथ तीन कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए थे और आज 15 नए मरीज चिन्हित हुए हैं. जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 पहुंच गई है.

आज एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 90478 तक पहुंच गई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मरीजों में से किसी की भी हालात गंभीर नहीं है. हालांकि सभी मरीजों की मॉनीटिरिंग की जा रही है. इसके अलावा इन मरीजों के सम्पर्क में आने वाले सभी परिजनों की भी जांच कराई जा रही है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

वहीं नोएडा तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. इन्फ्लूएंजा और कोरोना के लक्षण लगभग एक समान होने से जांच बढ़ गई है. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना के ऐक्टिव मा‍मलों की संख्या 28 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों में एक अस्पताल में भर्ती है और 27 होम आइसोलेशन में हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

Tags: Corona, Ghaziabad News, Noida news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें