पुलिस अधिकारियों की नई तैनाती जल्द.
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देश के बाद गाजियाबाद कमिश्नरेट में प्रशासनिक विभाजन कर दिया गया है, जिसके तहत जिले में पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा को तैनात किया गया है. वहीं, एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस की जल्द तैनाती की जा सकती कर है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के तीन पद रहेंगे.
प्रशासनिक विभाजन के अनुसार नगर, ट्रांस हिंडन और ग्रामीण को शामिल किया गया है. वहीं, वेव सिटी क्रॉसिंग रिपब्लिक और महिला थाना को बनाकर नए सर्किल का सृजन किया गया है. रिक्त पदों पर जल्द ही तैनाती हो सकती है. अभी यह तय होना बाकी है कि डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के तीन पदों पर कौन अधिकारी होंगे. अधिकारियों को जिम्मेदारी और तैनाती मिलती है। संभावना है कि पूर्व के अधिकारियों में से ही यह जिम्मेदारी सौंपी जानी है.
इसी के साथ जिले में 9 सर्किल और अन्य महत्वपूर्ण कार्य संभालने के लिए 17 एसीपी स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. रविवार की रात गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने जिले की नई टीम के साथ पहली क्राइम मीटिंग की है.
गाजियाबाद कमिश्नर सिस्टम में एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नर रूलर का कार्यक्षेत्र विस्तृत कर दिया गया है. उनके पास कुल 9 थानों का बड़ा प्रभार रहेगा, जबकि डिप्टी कमिश्नर ऑफ सिटी और ट्रांस हिंडन के पास थानों की संख्या 6-6 रहेगी. अभी तय नहीं है कि किसको कौन सा इलाका मिलेगा.
इस रैंक केअधिकारी होंगे तैनात
पुलिस आयुक्त आई रैंक अधिकारी
एडीशनल पुलिस आयुक्त डीआईजी रैंक अधिकारी
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नगर
डिप्टी कमिश्नर ऑफ ट्रांस हिंडन
डिप्टी कमिश्नर ऑफ रूलर
एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रैफिक
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम वुमन क्राइम
ऐसा होगा क्षेत्र का बंटवारा
एसीपी कोतवाली- कोतवाली, विजयनगर
एसीपी नंदग्राम-सिहानी गेट, नंदग्राम
एसीपी वेबसिटी- जो नया सर्किल बना है, वेब सिटी क्रॉसिंग रिपब्लिक, महिला थाना
एसीपी कवि नगर- कवि नगर और मधुबन बापूधाम, सहायक रेडियो अधिकारी
एसीपी इंदिरापुरम- इंदिरापुरम, थोड़ा, कौशांबी
एसीपी साहिबाबाद- साहिबाबाद, लिंक रोड, टीलामोड़
एसीपी मोदीनगर- मोदीनगर, निवाड़ी, भोजपुर
एसीपी लोनी- लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रॉनिका सिटी
एसीपी अभिसूचना
एसीपी ट्रैफिक
मुख्य अग्निशमन अधिकारी
एसीपी अपराध
एसीपी महिला अपराध
एसीपी लाइन
एसीपी सुरक्षा
एसीपी लेखा एवं कार्यालय
एसीपी कानून व्यवस्था
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar pradesh news