गाजियाबाद. मोहन नगर से वैशाली मेट्रो तक प्रस्तावित रोपवे (Mohan nagar-Vaishali Ropeway) की लागत कम करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने बड़ा फैसला किया है. रोपवे में यात्रियों को एयर कंडीशनर कोच की सुविधा नहीं मिलेगी. यात्री सामान्य कोच में सफर करेंगे. एसी कोच लगाने से प्रोजेक्ट की लागत और रखरखाव खर्च में इजाफे को देखते हुए सामान्य 10 सीटर वाले कोच को रखने को निर्णय लिया है. इस फैसले पर सहमति बन गई है.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार रोपवे प्रोजेक्ट की फाइनल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बाद लागत 450 करोड़ है. एसी को प्रोजेक्ट में शामिल करने से हैवी लाइन, उसके रखरखाव का खर्च और रखने की अलग व्यवस्था करने पर लागत में 40 से 50 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आ रहा है. साथ ही कम समय को देखते हुए भी एसी कोच को प्रोजेक्ट के लिए ठीक नहीं पाया गया. जबकि सामान्य कोच में कम कीमत और रखरखाव खर्च के चलते बिल्कुल सही पाया गया. एसी कोच के निर्माण में अधिक समय लगेगा. इस वजह वजह से सामान्य कोच चलाने का निर्णय लिया गया है.
मोहन नगर से वैशाली तक रोपवे प्रोजेक्ट में चार स्टेशन प्रस्तावित हैं. इसमें वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहननगर हैं. रोपवे की ट्राली से 15 मिनट का सफर होगा. वैशाली से मोहननगर तक आने-जाने के लिए दो ट्रैक बनाए जाएंगे. एक ट्राली में 10 लोग बैठ सकेंगे.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी कृष्णा करुणेश के अनुसार इस प्रोजेक्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर पूरा करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए 60 फीसदी खर्च निर्माण करने वाली कंपनी करेगी. 20 फीसदी जीडीए और 20 फीसदी खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news