होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में तीसरी टनल की खुदाई का काम पूरा, जानें कब चलेगी रेल?

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में तीसरी टनल की खुदाई का काम पूरा, जानें कब चलेगी रेल?

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में तीसरी टनल की खुदाई पूरी होने के बाद एनसीआरटीसी के इंजीनियर व अन्‍य.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में तीसरी टनल की खुदाई पूरी होने के बाद एनसीआरटीसी के इंजीनियर व अन्‍य.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में तीसरी टनल की खुदाई का काम पूरा हो गया. इस तरह आरआरटीएस के दूसरे चरण के काम न ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में तीसरी टनल की खुदाई का काम पूरा हो गया. इस तरह आरआरटीएस के दूसरे चरण के काम ने रफ्तार पकड़ ली है. इस सेक्‍शन में 2025 में रैपिड रेल का संचालन शुरू होना है. मेरठ में आरआरटीएस की यह तीसरी टनल है, इससे पूर्व दो टनल का काम पूरा हो चुका है.

इस टनल का निर्माण कर रही सुदर्शन 8.2 (टनल बोरिंग मशीन) ने भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के बीच लगभग 2 किलोमीटर लंबी टनल का सफलतापूर्वक निर्माण पूरा कर लिया और मेरठ सेंट्रल स्टेशन में बनाई गयी टनल रिट्रीविंग शाफ्ट से ब्रेकथ्रू किया.

करीब डेढ़ महीने पहले भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक की ही पहली टनल का निर्माण सुदर्शन 8.1 ने पूर्ण किया था. उल्लेखनीय है कि आरआरटीएस के भूमिगत कॉरिडोर में ट्रेनों की आवाजाही के लिए दो समानांतर टनल निर्मित की जाती हैं. भैंसाली से मेरठ सेंट्रल तक की दूसरी समानांतर टनल का निर्माण पूर्ण होने इस सेक्शन का भूमिगत हिस्सा पूरी तरह निर्मित हो चुका है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

मेरठ में पहला सफलतापूर्वक ब्रेकथ्रू अक्टूबर 2022 में हुआ था, जिसके अंतर्गत सुदर्शन 8.3 ने गांधीबाग से बेगमपुल तक की टनल का निर्माण किया था. वर्तमान में यही सुदर्शन 8.3 गांधीबाग से बेगमपुल तक की दूसरी समानांतर टनल का निर्माण कर रही है. आने वाले दिनों में भैंसाली से मेरठ सेंट्रल तक टनल निर्माण कर चुकीं दोनों टीबीएम- सुदर्शन 8.1 और सुदर्शन 8.2 को भैंसाली से बेगमपुल के बीच समानांतर टनल निर्माण के लिए पुन: असेंबल किया जाएगा.

भैंसाली से मेरठ सेंट्रल तक 2 किलोमीटर लंबी दूसरी समानांतर टनल के ब्रेकथ्रू के साथ ही एनसीआरटीसी ने परियोजना का एक और माइलस्टोन हासिल कर लिया है. टनल निर्माण होने के बाद सुरंग के अंदर ट्रैक बिछाने का कार्य प्रारम्भ होगा.

Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें