होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /गाजियाबाद में छेड़छाड़ कर भाग रहे कार सवार ने कुत्‍ते को कुचला, इस धारा में दर्ज हुआ मामला

गाजियाबाद में छेड़छाड़ कर भाग रहे कार सवार ने कुत्‍ते को कुचला, इस धारा में दर्ज हुआ मामला

आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीसी खंगाले जा रहे हैं.

आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीसी खंगाले जा रहे हैं.

एनसीआर के गाजियाबाद में कार सवार युवक ने कुत्‍तों को खाना खिला रही महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर भागते समय कुत् ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. शहर के नंदग्राम थानाक्षेत्र में कार सवार युवक ने कुत्‍तों को खाना खिला रही महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर भागते समय कुत्‍ते पर कार चढ़ा दी, जिससे कुत्‍ता घायल हो गया. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला पति के साथ वीवीआइपी सोसाइटी के पास कुत्तों को खाना खिला रही थी. इस दौरान पति उनसे कुछ दूरी पर चले गए. तभी ब्रेजा कार सवार एक युवक वहां पहुंचा और छेड़छाड़ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर महिला को कार में खींचने का प्रयास किया.

महिला द्वारा शोर मचाने पर पति और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ देखकर आरोपी कार लेकर फरार होने लगा.इस दौरान कार के सामने कई कुत्‍ते थे. चालक ने कार कुत्‍तों पर चढ़ा दी, जिससे एक कुत्‍ता घायल हो गया.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे के अनुसार शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें