आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीसी खंगाले जा रहे हैं.
गाजियाबाद. शहर के नंदग्राम थानाक्षेत्र में कार सवार युवक ने कुत्तों को खाना खिला रही महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर भागते समय कुत्ते पर कार चढ़ा दी, जिससे कुत्ता घायल हो गया. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला पति के साथ वीवीआइपी सोसाइटी के पास कुत्तों को खाना खिला रही थी. इस दौरान पति उनसे कुछ दूरी पर चले गए. तभी ब्रेजा कार सवार एक युवक वहां पहुंचा और छेड़छाड़ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर महिला को कार में खींचने का प्रयास किया.
महिला द्वारा शोर मचाने पर पति और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ देखकर आरोपी कार लेकर फरार होने लगा.इस दौरान कार के सामने कई कुत्ते थे. चालक ने कार कुत्तों पर चढ़ा दी, जिससे एक कुत्ता घायल हो गया.
एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे के अनुसार शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar pradesh news