बिजली चोरी से राजस्व का हो रहा है नुकसान: Pixabay)
गाजियाबाद. पॉवर कारपोरेशन ने ऐसे बिजली चोरों को पकड़ने के लिए खास प्लान बनाया है जो रात में कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं. यानी कटियाबाजों की अब खैर नहीं है. पॉवर कारपोरेशन अब बिजली चोरों को पकड़ने के लिए दिन-रात गश्त करेगा और अगर कहीं बिजली चोरी होती दिखाई दी तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जिले के लोनी, खोड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. बकाएदारों की संख्या भी जिले में एक लाख से अधिक है.
गाजियाबाद पॉवर कारपोरेशन के अनुसार भुगतान न होने पर लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, लेकिन ये लोग रात होते ही कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे हैं. जिससे पॉवर कारपोरेशन को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए अब विभाग ने कटिया डालने वालों की धरपकड़ के लिए खास प्लान बनाया है. अब दिन के साथ-साथ रात में भी गश्त शुरू की जा रही है.
जांच करने पर पता चला है कि दिन के समय बिजली चोरी कम होती है, लोग रात होने का इंतजार करते हैं और मौका देखते ही कटिया डाल लेते हैं, लेकिन अब रात के समय गश्त होने से उनके सामने मुश्किल होंगी.
पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि रात में गश्त करने से बिजली चोरों पर काफी असर पड़ने की संभावना है. लोग कार्रवाई से बचने के लिए रात के समय अधिक बिजली चोरी करते हैं. ऐसे में गश्त के दौरान इन बिजली चोरों की पहचान आसानी से की जा सकेगी और चोरी पर काफी हद तक लगाम भी लग सकेगी. गश्त के दौरान कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी शामिल रहेगा, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
.
Tags: Ghaziabad News, Power consumers, UP Power Corporation