होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /खुशखबरी: मिनटों में नई दिल्‍ली से पहुंचेंगे द्वारका-21, एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर बढ़ी मेट्रो की रफ्तार, घट गया सफर का समय

खुशखबरी: मिनटों में नई दिल्‍ली से पहुंचेंगे द्वारका-21, एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर बढ़ी मेट्रो की रफ्तार, घट गया सफर का समय

Airport express line delhi metro: दिल्‍ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है, इससे यात्रा का समय घट जाएगा.

Airport express line delhi metro: दिल्‍ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है, इससे यात्रा का समय घट जाएगा.

Airport Express line Metro: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ाई गई मेट्रो ट्रेनों की स्‍पीड (Metro Train Speed) के बाद नई ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस मेट्रो लाइन पर ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ा दी गई है.
नई दिल्‍ली से द्वारका पहुंचने में अब पहले के मुकाबले कम समय लगेगा.

नई दिल्‍ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने आज एक ऐतिहासिक तकनीकी उपलब्धि हासिल की है. मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) की मेट्रो ट्रेनों की गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दी है. लिहाजा अब मिनटों में मेट्रो यात्री नई दिल्‍ली से द्वारका सेक्‍टर का सफर कर सकेंगे. खास बात है कि वर्तमान में देश की सबसे गतिमान (New Delhi to Dwarka Sector-21) एयरपोर्ट एक्सप्रेसस लाइन अब 100 किमी की रफ्तार हासिल करने वाली देश की इकलौती मेट्रो सेवा बन गई है. इसके बाद ट्रेनों की गति को बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटा भी किया जाएगा.  मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से अनुमति के बाद यह फैसला लिया गया है.

देश के मेट्रो परिचालन के इतिहास में यह असंभव-सी लगने वाली तकनीकी उपलब्धि हासिल करने में दिल्ली मेट्रो के दक्ष इंजीनियरों की दूरदर्शिता, बेहतरीन प्लानिंग और कर्मचारियों की अथक मेहनत शामिल थी. इस गति को हासिल करने के लिए जरूरी गतिविधियां जैसे मेट्रो ट्रैक (Metro Track) के कुछ पार्ट्स का बदलाव, सिविल ढांचों का नवीकरण और मेट्रो ट्रेन के भीतर भी कुछ तकनीकी सुधार योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए गए जिसका नतीजा ये रहा कि तय टार्गेट से काफी पहले मात्र छह महीनों में ही यह कार्य पूरा कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- रोजाना 8 घंटे सोना जरूरी, ब्रेन पर पड़ता है गहरा असर, नींद में बड़बड़ाने से है कनेक्‍शन, डॉ. से जानें फायदे-नुकसान

delhi metro, airport express line, airport line hindi, new delhi to dwarka 21 by airport metro, airport metro time from new delhi to dwarka 21, delhi metro airport line train speed, airport metro train speed, good news for metro commuters, delhi metro hindi,
एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है. इससे नई दिल्‍ली से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए द्वारका सेक्‍टर-21 पहुंचने में बस 21 मिनट लगेंगे.

ढ़ाई लाख से ज्‍यादा टेंशन क्लैम्प्स बदले
मेट्रो ट्रेन (Metro train) चलाने के दौरान यह एक ऐतिहासिक तकनीकी प्रगति है क्योंकि परिचालन स्‍पीड को बढ़ाने के लिए ट्रैक संबंधी अनेक बदलाव या काम करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. स्‍पीड बढ़ाने की इस पूरी प्रक्रिया की मुख्य गतिविधि में पूरे एईएल नेटवर्क पर पटरियों पर लगे 2.6 लाख से अधिक मौजूदा टेंशन क्लैम्प्स को हाई फ्रीक्वेंसी टेंशन क्लैम्प्स के साथ बदला गया था जो काफी चुनौतीपूर्ण था. ऐसा करना इसलिए जरूरी था कि इसे संशोधित स्‍पीड के मुताबिक बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- बच्‍चे को बार-बार आ रहा बुखार, छोड़ देता है खाना-पीना तो सावधान, हो सकता है ब्‍लड कैंसर, डॉ. से जानें पूरी

कुछ ही घंटों के अंदर पूरे कॉरिडोर में ये क्लैम्प्स बदलना कठिन था लेकिन हर ब्लॉक अवधि में इस कार्य के लिए 100 से अधिक स्टाफ नियुक्त किये गए जिससे यह काम आसानी से पूरा हो सका. टेंशन क्लैंप का बदलाव कार्य पूरा होने के बाद, हर एक फास्टनिंग को अच्छी तरह से जांचा गया. डीएमआरसी (DMRC) के कई सहयोगी विंगों की इंजीनियरिंग टीम की कोशिशों से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) की अप और डाउन लाइनों (कुल 46 कि.मी.) पर यह काम केवल छह महीने के भीतर पूरा किया गया.

इस लाइन पर बाहर से आते हैं टूरिस्‍ट
इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रोजाना हजारों यात्री आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अतंर्राष्ट्रीय पर्यटक भी होते हैं. इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि मेंटेनेंस कार्यों के दौरान हमारे यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. कुछ सेक्शनों पर नान-पीक आवर्स के दौरान सिंगल लाइन ट्रेन मूवमेंट भी की गई और इसकी जानकारी यात्रियों को दिल्ली मेट्रो के सोशल मीडिया पोर्टल, प्रेस विज्ञप्ति और उद्घोषणाओं के द्वारा निरंतर दी जाती रही.

अब लगेंगे 21 मिनट
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ने के बाद नई दिल्ली (New Delhi) एयपोर्ट लाइन से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशनों के बीच लगने वाला कुल यात्रा समय लगभग 21 मिनट हो जाएगा. इसके अलावा, भविष्य में 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति सीमा लागू होने के बाद, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा का समय घटकर मात्र 19 मिनट हो जाएगा. इससे पहले इस लाइन पर 22 मिनट लगते थे.

ये भी पढ़ें- किडनी फेल कर सकती हैं ये 3 बीमारियां, इन संकेतों के दिखते ही तुरंत कराएं गुर्दे की जांच

रोजाना सफर करते हैं हजारों यात्री
बता दें कि 23 किमी लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भारत में सबसे तेज मेट्रो कनेक्शन है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 तक आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 और एरोसिटी के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करती है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों की प्रतिदिन औसत यात्रा संख्या लगभग 65000 है.

Tags: Airport, Delhi Metro News, IGI airport, Trending news, Trending news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें