नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Railways) की ओर से अजमेर (Ajmer) और हावड़ा (Howrah) के बीच अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. दोनों दिशा में चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित श्रेणी वाली होगी. यह स्पेशल ट्रेन 2 मई को अजमेर से अपनी यात्रा शुरू करेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण के मुताबिक रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है. यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी.
गाडी संख्या 02983, अजमेर-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा अजमेर से 02 मई रविवार को 09.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी सख्या 02984, हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा 03 मई, सोमवार को हावड़ा से 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे अजमेर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल जं., दुर्गापुर व बर्द्धमान जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Indian Railways, Irctc, Railway News
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 13:17 IST