माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रद्द 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें बहाल, फेरों में की जा रही वृद्धि
माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रद्द 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें बहाल, फेरों में की जा रही वृद्धि
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
Indian Railways: रेलवे ने 9 जोड़ी रद्द स्पेशल ट्रेनों को बहाल करने और उनके फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. रद्द ट्रेनों में सभी 5 जोड़ी ट्रेन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें हैं. वहीं, जिन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की जा रही है, वह सभी 4 जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में दो बार चलने वाली हैं जिनको अब प्रतिदिन संचालित करने का फैसला किया गया है.
नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Railways) अब लगातार रद्द ट्रेनों (Cancelled Trains) को बहाल करने का काम कर रही है. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के रोकथाम के और यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने की वजह से इन सभी ट्रेनों को पूर्व में रद्द कर दिया गया था. अब रेलवे चरणबद्ध तरीके से और यात्रियों की मांग के अनुकूल इन ट्रेनों का संचालन पुनः संचालन प्रारंभ कर रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रद्द चल रही 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को बहाल कर उन्हें संचालन करने का फैसला किया है. वहीं, 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इससे रेलयात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल सकेगी.
रद्द ट्रेनों में सभी 5 जोड़ी ट्रेन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें हैं. वहीं, जिन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की जा रही है, वह सभी 4 जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में दो बार चलने वाली हैं जिनको अब प्रतिदिन संचालित करने का फैसला किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 02965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 25 जून से आगामी आदेशों तक.
2. गाडी संख्या 02966, भगत की कोठी- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 26 जून से आगामी आदेशों तक.
3. गाडी संख्या 09579, राजकोट-दिल्ली सराय साप्ताहिक स्पेशल 24 जून से आगामी आदेशों तक.
4. गाडी संख्या 09580, दिल्ली सराय-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल 25 जून से आगामी आदेशों तक.
5. गाडी संख्या 09223, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल 21 जून से आगामी आदेशों तक.
6. गाडी संख्या 09224, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 22 जून से आगामी आदेशों तक.
7. गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल 27 जून से आगामी आदेशों तक.
8. गाडी संख्या 09416, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 29 जून से आगामी आदेशों तक.
9. गाडी संख्या 02473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 21 जून से 28 जून तक.
10. गाडी संख्या 02474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 22 जून से 29 जून तक.