नयी दिल्ली. दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, टीकाकरण कार्यक्रम, ई-पास और अन्य ब्योरों के बारे में कोविड हेल्पलाइन (Covid19 Helpline) पर 12 जनवरी को कुल 2,041 कॉल आई थी, जो अब लगातार घटते हुए 25 जनवरी को 983 रह गई हैं. ये जानकारी सरकारी आंकड़ों में दी गयी है.
कोविड-19 (Covid19-Coronavirus) के प्रसार को रोकने के विषय पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ये आंकड़े साझा किये गये. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ‘1031’ कोविड हेल्पलाइन के आंकड़े के अनुसार 180 चैनल सक्रिय हैं, जो रोजाना 8,000 से 10,000 कॉल के प्रबंधन के लिए पर्याप्त हैं.
12 जनवरी के बाद कोविड कॉल कम होने लगीं
अधिकारियों ने बताया कि कॉल की संख्या बढ़ने की स्थिति में कॉल सेंटर दो दिनों में लाइन की संख्या बढा सकता है. आंकड़ों के अनुसार 12 जनवरी को हेल्पालइन पर 2,041 कॉल आई थी, जिनमें 515 का संबंध पैनल में शामिल डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त करने से और 450 का संबंध कर्फ्यू के दौरान आवाजाही के लिए ई-पास से था.
कॉल की संख्या क्रमिक रूप से घट कर 13 जनवरी को 1981, 14 जनवरी को 1784 तथा आखिरकार 25 जनवरी को 983 रह गयी. इस बीच, 23 जनवरी को 875 तथा 24 जनवरी को 1060 कॉल आई थी.
13 जनवरी से घटने लगे थे कोरोना केस
यहां पर बता दें कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आने के बाद महामारी के प्रतिदिन के मामले घटने लगे थे. वहीं, 14 जनवरी को शहर में कोविड की वर्तमान लहर की सर्वाधिक 30.6 फीसद संक्रमण दर थी. प्रतिदिन के मामलों को 10,000 के नीचे आने में महज 10 दिन लगे. लेकिन केसों में कमी आना शुरू हुई तो फिर वह बेहद तेजी से नीचे आई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Cases in Delhi, Covid19 Pandemic, Delhi Hospital
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट