गुरुग्राम. गठबंधन सरकार की शराबियों पर मेहरबानी के बाद उठ रहे सवालों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में साथ लगते राज्यों को अपेक्षा पेट्रोल डीजल पर वेट की दरें पहले से ही कम है. चौटाला ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह ऐसी अर्नगल बातें करने में लगा है. वहीं पंचायत चुनावों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम चुनावों के लिए बिल्कुल तैयार हैं और बूथ लेबल पर जेजेपी को मजबूत करने की तैयारियां चल रही है.
रजिस्ट्री घोटाले में पटवारी और तहसीलदारों की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ज्यादातर तहसीलदारों और पटवारियों ने स्थानीय उपायुक्तों को अपना जवाब दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस जिस पटवारी ने या तहसीलदार ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. ऐसे तमाम लोगों को पटवारियों को तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.
कांग्रेस डूबता हुआ जहाज
वहीं कांग्रेस के चिंतन मंथन शिविर पर दुष्यंत चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है जिसमें नेताओं की भगदड़ लगातार जारी है और 2024 से पहले कांग्रेस का यह पूरा कुनबा बिखरता हुआ नजर आएगा. दरअसल, दुष्यंत चौटाला जेजेपी के यूथ के कार्यक्रम में शिरकत करने गुरुग्राम के जीआइए हाउस में पहुंचे थे. दुष्यंत चौटाला की मानें तो डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने जो टारगेट हमें दिया था उस टारगेट पर जेजेपी आगे बढ़ रही है. बूथ स्तर पर किस तरह से जेजेपी को मजबूत किया जाए इसके लिए चिंतन मंथन और तैयारियां की जा रही है.
हरियाणा में बीते 12 महीनों में आया 28,000 करोड़ रुपये का निवेश
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कहा कि राज्य में कारोबारों को फलने-फूलन के लिए मुहैया कराए जा रहे अनुकूल वातावरण की वजह से बीते 12 महीने में 28,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है. उद्योग एवं वाणिज्य, आबकारी एवं कराधान और नागर विमानन मंत्री चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम में हेलीकॉप्टरों के लिए केंद्र बनाया जाएगा और यह देश में इस तरह का पहला केंद्र होगा. इसे करीब 25 एकड़ भूमि में द्वारका के निकट विकसित किया जाएगा.
चौटाला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बारे में केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के बनने से हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी जो व्यवसायों, मनोरंजक यात्राओं और तीर्थ यात्राओं के लिए फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी कंपनियां हरियाणा में निवेश कर रही हैं. बीते एक साल में राज्य में 28,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dushyant chautala, Haryana news