होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Metro: खचाखच भरे मेट्रो में बजने लगा 'हरियाणवी गाना', VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

Delhi Metro: खचाखच भरे मेट्रो में बजने लगा 'हरियाणवी गाना', VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

दिल्ली मेट्रो में 'हरियाणवी गाना' बजने से मचा बवाल. (सांकेतिक फोटो-न्यूज़ 18)

दिल्ली मेट्रो में 'हरियाणवी गाना' बजने से मचा बवाल. (सांकेतिक फोटो-न्यूज़ 18)

Delhi Metro Haryanvi Song: बिना तारीख वाले वीडियो में यात्रियों के एक समूह को दिल्ली मेट्रो के कोच के दरवाजे के पास खड़ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मेट्रो में 'हरियाणवी गाना' बजने से मचा बवाल.
सोशल मीडिया ये वीडियो वायरल हो रहा है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन प्रमाणिकता की जांच कर रही है.

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो के एक कोच के अंदर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ पर कथित रूप से बजाए जा रहे एक हरियाणवी गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है. ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’- लोगों को यात्रा और स्टेशन संबंधित सूचना प्रदान कराने वाला सिस्टम है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वीडियो के बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पता है. उन्होंने बताया, ‘ऐसे वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाना बहुत मुश्किल है. हालांकि, हम इस मुद्दे की जांच करेंगे.’

बिना तारीख वाले वीडियो में यात्रियों के एक समूह को दिल्ली मेट्रो के कोच के दरवाजे के पास खड़ा देखा जा सकता है, तभी हरियाणवी गाना ‘2 नंबरी’ बजने लगता है. गाना शुरू होते ही कुछ यात्रियों को हंसते हुए भी देखा जा सकता है. थोड़ी देर बाद गाना बंद हो जाता है.

ये भी पढ़िए- Mexico Fire: मेक्सिको के माइग्रेंट सेंटर में भीषण आग से मचा कोहराम, 39 लोगों की मौत, 100 घायल

वीडियो पर आई लोगों की प्रतिक्रिया

वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूज़र ने लिखा, ‘क्या मतलब ड्राइवर हरियाणा का है.’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘हरियाणा रोडवेज़ ड्राइवर आफ़्टर जॉएनिंग दिल्ली मेट्रो.’ तीसरे यूज़र ने लिखा, ‘इस वीडियो का सोर्स और लोकेशन मत डालना या देना किसी को. उस ड्राइवर की नौकरी चली जाएगी.’ एक अन्य यूज़र ने मेट्रो के नियमों को याद करवाते हुए लिखा, ‘मेट्रो में संगीत बजाना दंडनीय अपराध है.’ कुछ यूज़र्स ने DMRC से दिल्ली मेट्रो में सफ़र के दौरान संगीत बजाने की दरख्वास्त भी कर दी.

Tags: Delhi Metro

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें